scriptकोरोना जांच के लिए 26 सैंपल भेजा गया रायपुर, दो की रिपोर्ट आई नेगेटिव | 26 samples sent for corona investigation in Raipur | Patrika News
कवर्धा

कोरोना जांच के लिए 26 सैंपल भेजा गया रायपुर, दो की रिपोर्ट आई नेगेटिव

अब तक 26 सैंपल लिए जा चुके हैं इसमें मात्र 2 सैंपल की रिपोर्ट आई है। राहत की बात है कि रिपोर्ट नेगेटिव है।

कवर्धाApr 03, 2020 / 01:38 pm

Bhawna Chaudhary

Corona virus...सरकार ने इसलिए की लॉकडाउन लगाने की घोषणा

Corona virus…सरकार ने इसलिए की लॉकडाउन लगाने की घोषणा

कवर्धा. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को भांपते हुए नगर में लगातार जांच चल रही है। अब तक 26 सैंपल लिए जा चुके हैं इसमें मात्र 2 सैंपल की रिपोर्ट आई है। राहत की बात है कि रिपोर्ट नेगेटिव है।

शहर में बड़ी संख्या में विदेश भ्रमण व अन्य राज्य से भ्रमण कई लोग मौजूद है। एक माह के भीतर जो लोग विदेश से और अन्य राज्य से जिले में पहुंचे उन सभी लोगों की जांच कर वीटीएम की स्वैब टेस्ट और ट्रांसपोर्ट स्वैब टेस्ट कर टेंपल लेकर रायपुर एम्स भेजना है। नोडल अधिकारी डॉ गौरव सिंह परिहार ने बताया कि अब तक कुल 26 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। इसमें 23 सैंपल विदेश से आए लोगों का हैं। वहीं 3 सैंपल पुणे से आए लोगों का है। सोमवार को भेजे गए रिपोर्ट राह है क्योंकि दोनों सैंपल नेगेटिव मिले वही बाकी सैंपल रिपोर्ट पेंडिंग है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो