कोरबा

मां की डांट से नाराज नाबालिग किशोरी ने रची अपने और भाई के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

नाबालिग किशोरी और उसका भाई अचानक 13 जनवरी सुबह 9.30 बजे घर से अपने 3 वर्षीय भाई को लेकर निकली थी और फिर वापस नहीं आयी। इसी बीच मंगलवार को कटघोरा थाना अंतर्गत नवागांव के पास एक मकान से किसी बच्चे के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी।
 
 

कोरबाJan 15, 2020 / 07:06 pm

Karunakant Chaubey

मां की डांट से नाराज नाबालिग किशोरी ने रची अपने और भाई के अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 13 जनवरी को एक किशोरी घर से लापता हो गयी थी। परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मंगलवार को किशोरी का पता चल गया। पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। नाबालिग किशोरी ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी।

तहसीलदार ने प्रताड़ित किया तो ढाबा संचालक ने ने परिवार सहित मांगी इच्छा मृत्यु, जांच के आदेश

नाबालिग किशोरी और उसका भाई अचानक 13 जनवरी सुबह 9.30 बजे घर से अपने 3 वर्षीय भाई को लेकर निकली थी और फिर वापस नहीं आयी। इसी बीच मंगलवार को कटघोरा थाना अंतर्गत नवागांव के पास एक मकान से किसी बच्चे के रोने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी।

ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो हैरान रह गए। वहां एक किशोरी बेहोश हालत में पड़ी हुई थी और उसके मुँह पर टेप चिपका हुआ था। वहीं उसके पास ही उसका छोटा भाई रो रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोश नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करवाया।

अब पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी को उसकी मां ने किसी बात के लिए डांट दिया था। इसी बात से नाराज होकर उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। इसमें उसके कुछ परिचित युवकों ने भी साथ दिया था। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: ग्रामीणों को लावारिश हालत में मिली करोडो की मूर्ति, जांच हुआ तो निकली 500 साल पुरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.