scriptशहर में गलत तरीके से लिखे नम्बर और पदनाम वाली गाड़ियों पर हो रही कार्रवाई | Police Taking serious Action against not following Traffic rules in CG | Patrika News
रायपुर

शहर में गलत तरीके से लिखे नम्बर और पदनाम वाली गाड़ियों पर हो रही कार्रवाई

राजधानी के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक को प्रभावित करने वाले नो पार्किंग में खड़े 169 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है

रायपुरOct 10, 2018 / 09:48 am

Deepak Sahu

traffic police

शहर में गलत तरीके से लिखे नम्बर और पदनाम वाली गाड़ियों पर हो रही कार्रवाई

रायपुर. रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा के आदेश के अनुसार शहर में बिना नंबर, गलत तरीके से लिखे नंबर प्लेट और नंबर प्लेट पर लिखे पदनाम जैसे 66 गाडि़यों के चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा राजधानी के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक को प्रभावित करने वाले नो पार्किंग में खड़े 169 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है। साथ ही इन चालकों पर 35,800 रुपए समन शुल्क परिसमन किया गया है। इसी प्रकार बाइक या स्कूटी पर लापारवाही पूर्वक तीन सवारी बैठाने वाले 112 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई हैं।
traffic police
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आगाज और आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस विभाग और निर्वाचन आयोग द्वारा परिवहन नियमों का सख्ती से पालन नही करने वालों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। आचार संहिता के लागू होते ही निगम और अधिकारीयों द्वारा सारे नेताओं की गाडि़यों से पदनाम हटा दिए गए हैं, साथ ही शहर से सारे नारे, होर्डिंग्स और पोस्टर भी निकलवा रहे हैं।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने लोगों को परिवहन नियमों का पालन करने और आदर्श आचार संहिता का मान बनाए रखने की बात कही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो