scriptशहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सांसद आज शहर में | 10 MPs will come to Indore today | Patrika News
इंदौर

शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सांसद आज शहर में

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में किए जा रहे विकास कार्यों का लेंगे जायजा।

इंदौरJan 15, 2020 / 01:57 am

shatrughan gupta

शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सांसद आज शहर में

शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सांसद आज शहर में

इंदौर. केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सांसद बुधवार को इंदौर का दौरा करेंगे। स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के साथ वे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे। कमेटी में चेयरमैन भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में सुनील कुमार सोनी, रामचरण बोहरा, आरके सिन्हा (सभी भाजपा), दिग्विजय सिंह, बेनी बेहनन, हिबी ईडन (सभी कांग्रेस), कल्याण बनर्जी, अहमद हसन (टीएमसी), सैयद इम्तियाज, (आइएमएम) शामिल हैं। शहरी विकास मंत्रालय के 5 डायरेक्टर व अपर सचिव स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कमेटी मुख्य रूप से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नवश्रृंगारित पलासिया मार्ग व बियाबानी मार्ग का निरीक्षण करेंगे। सदस्य ट्रेंचिंग ग्राउंड भी जाएंगे। हरसिद्धि स्थित निर्मित बगीचा व छत्री का काम भी देखेंगे। दौरे के बाद कमेटी साथ आए पांच वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होटल रेडिसन में चर्चा करेगी।
देर शाम इंदौर पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल
केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य एवं सांसद जगदंबिका पाल मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे। देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। मालूम हो, पाल समेत कमेटी के अन्य सदस्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में जारी विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे।

Home / Indore / शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के 10 सांसद आज शहर में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो