इंदौरPublished: Nov 22, 2022 10:50:11 am
deepak deewan
दिन में सोने और रात में दूधिया रोशनी से जगमगाते हैं पितरेश्वर हनुमान
इंदौर. शहर की सीमा पर विराजे पितरेश्वर हनुमान अपने वृहद आकार के कारण अब दूर—दूर तक जाने जाते हैं। यहां हर दिन, हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है। पर्वत पर विराजे आकार में विशाल पितृ पर्वत के हनुमानजी भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है।