script108 ton idol of Indore Pitreshwar Hanuman | 125 कारीगरों ने 7 साल में बनाई हनुमानजी की 72 फीट ऊंची विशाल मूर्ति | Patrika News

125 कारीगरों ने 7 साल में बनाई हनुमानजी की 72 फीट ऊंची विशाल मूर्ति

locationइंदौरPublished: Nov 22, 2022 10:50:11 am

Submitted by:

deepak deewan

दिन में सोने और रात में दूधिया रोशनी से जगमगाते हैं पितरेश्वर हनुमान

 

hanumaanji_indore.png
पितरेश्वर हनुमान

इंदौर. शहर की सीमा पर विराजे पितरेश्वर हनुमान अपने वृहद आकार के कारण अब दूर—दूर तक जाने जाते हैं। यहां हर दिन, हर समय भक्तों की भीड़ लगी रहती है। पर्वत पर विराजे आकार में विशाल पितृ पर्वत के हनुमानजी भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.