scriptतेरहवीं में 200 लोग, पुलिस बिना बुलाएं ही पहुंच गई | 200 people gathered in terahvin, police also reached | Patrika News

तेरहवीं में 200 लोग, पुलिस बिना बुलाएं ही पहुंच गई

locationइंदौरPublished: May 28, 2020 10:58:51 am

Submitted by:

Manish Yadav

– ग्राम हरसौला का मामला, 10 के खिलाफ की गई कार्रवाई
 

murder : जानिए 17 साल के किशोर ने क्यों ली विदेश से हत्या की सुपारी ?

murder : जानिए 17 साल के किशोर ने क्यों ली विदेश से हत्या की सुपारी ?

इंदौर। किशनगंज पुलिस ने १० लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। बताया जाता है कि तेरहवीं के कार्यक्रम में भीड़ इकट्टा कर ली थी। इस पर पुलिस का दल वहां पर पहुंच गया। समझाने पर भी नहीं माने तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरसौला में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में भीड़ लगी हुई है। इस पर पुलिस की टीम पहुंची। धर्मशाला में आयोजन किया जा रहा था। वहां पर 200के लगभग लोग जमा थे। वहां पर किसी भी नियमों का पालन नहीं हो रहा था। पुलिस तथा आसपास के लोगों ने उन्हें समझाईश दी कि इस वक्त भीड़ इकट्ठा करना ठीक नहीं है। कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है, लेकिन परिवार यह बात मानने के लिए तैयार नहीं था। इस पर वहां से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो