scriptVIDEO : डीएवीवी में एबीवीपी ने की ऐसी गुंडागर्दी, छात्रों को आने से रोका, किया हंगामा | ABVP in DAVV, prevented students from coming | Patrika News
इंदौर

VIDEO : डीएवीवी में एबीवीपी ने की ऐसी गुंडागर्दी, छात्रों को आने से रोका, किया हंगामा

देवी अहिल्या विश्व विद्यालय तीन सप्ताह से कुलपति विहीन

इंदौरJul 18, 2019 / 03:30 pm

रीना शर्मा

indore

VIDEO : डीएवीवी में एबीवीपी ने की ऐसी गुंडागर्दी, छात्रों को आने से रोका, किया हंगामा

इंदौर. देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी वालों ने जमकर हंगामा किया। डीएवीवी में आने वाले स्टूडेंट्स को भी अंदर नहीं आने दिया। यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े होकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं हंगामा कर नारेबीजी की।
ज्ञात हो तीन सप्ताह से कुलपति विहीन है। कुलपति नहीं होने से सीईटी सहित कई महत्वपूर्ण मामले अटके हुए हैं। ऐसे में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले पूर्व कार्य परिषद सदस्य अजय चौरडिय़ा पिछले तीन दिनों से विवि परिसर में देवी अहिल्या की प्रतिमा पास भूख हड़ताल कर रहे हैं। इसके बावजूद कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभवन से कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में अब विरोध बढ़ता जा रहा है। अनशन पर बैठे चौरडिय़ा को शहरभर से सर्मथन मिल रहा है और शिक्षाविद् उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। शहरभर के पुराने और नए छात्र नेता भी चौरडिय़ा के साथ धरना स्थल पर मौजूद हैं।
indore
भूख हड़ताल पर बैठे चौरडिय़ा को आज तीन दिन हो गए। कल शाम को छोटी ग्वालटोली थाने से एएसआई एमएस भदौरिया, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आरएस बोध को लेकर चौरडिय़ा का चेकअप करने पहुंचे। डॉ. बोध ने बताया कि अभी सभी रिपोर्टें नॉर्मल हैं। हालांकि चौरडिय़ा ने अब तक पानी नहीं त्यागा है। कहना है कि 23 जुलाई तक नियुक्ति नहीं होती तो अन्न के साथ जल भी त्याग दूंगा

Home / Indore / VIDEO : डीएवीवी में एबीवीपी ने की ऐसी गुंडागर्दी, छात्रों को आने से रोका, किया हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो