scriptआशापुरा के जंगल : अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों की घास तक कर दी खत्म | Ashapur forest | Patrika News
इंदौर

आशापुरा के जंगल : अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों की घास तक कर दी खत्म

वन विभाग 40 हेक्टेयर जमीन मुक्त करवाकर 120 हेक्टेयर जमीन करेगा तैयार, अगले साल स्थानीय प्रजातियों के पौधे रोपेंगे

इंदौरJun 30, 2022 / 11:34 am

Anil Phanse

आशापुरा के जंगल :  अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों की घास तक कर दी खत्म

आशापुरा के जंगल : अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों की घास तक कर दी खत्म

इंदौर। वन विभाग चोरल रेंज के आशापुरा के जंगलों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कमर कस चुका है। कल से अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई अभी लंबी चलेगी। 40 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराए जाने के लिए विभाग को लंबी कार्रवाई करना है। विभाग इसके साथ ही दूसरी जमीन को भी मुक्त कराएगा। अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों के चरने के लिए पैदा होने वाली घास तक खत्म कर दी है। जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है। वन विभाग आने वाले वर्ष में पौधारोपण को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर रहा है। करीब 120 हेक्टेयर जमीन को इस वर्ष तैयार करेगा ताकि आने वाले वर्ष में यहां पर बड़े पैमाने पर स्थानीय प्रजातियों के पौधों को रोपा जा सके। वन विभाग जंगल से वन समितियों की आर्थिक स्थिति भी सुधारने का प्रयास कर रहा है।
रेंजर रविकांत जैन ने बताया कि आशापुरा क्षेत्र में लंबे समय से वन भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। यहां पर लोगों ने जंगल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। कल अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने भी स्वागत किया है। कारण ग्रामीणों को अपने मवेशियों के लिए घास ही नहीं मिल रही है। इन अतिक्रमणकर्ताओं ने घास तक खत्म कर दी है। रेंजर का कहना है कि 40 हेक्टेयर जमीन पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण हुआ है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की करीब 120 हेक्टेयर जमीन का हम तैयार कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में विभाग यहां पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर पाएगा। यहां पर पौधारोपण के लिए सागौन, नीम सहित अन्य मिश्रित प्रजातियां शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से वन समितियों को ही फायदा होगा। उनकी आर्थिक स्थितियां सुधरेगी और ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा।

Home / Indore / आशापुरा के जंगल : अतिक्रमणकर्ताओं ने मवेशियों की घास तक कर दी खत्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो