scriptनियम तोडऩे वाले ऑटो वालों की खैर नहीं | Auto driver action at Indore railway station | Patrika News
इंदौर

नियम तोडऩे वाले ऑटो वालों की खैर नहीं

नए आरपीएफ टीआई ने दिखाई सख्ती

इंदौरMay 16, 2019 / 10:39 am

Sanjay Rajak

indore railway

नियम तोडऩे वाले ऑटो वालों की खैर नहीं

इंदौर. न्यूज टुडे.

इंदौर रेलवे स्टेशन पर आए नए आरपीएफ टीआई ने ऑटो चालकों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। दरअसल ऑटो चालक थ्रू लेन में ही अपने ऑटो खड़े कर सवारी के लिए प्लेटफॉर्म में अंदर चले जाते हैं। कई बार सवारी बैठाने के लिए विवाद भी करते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत प्लेटफॉर्म-4 पर होती है, यहां पर ऑटो चालकों की पूरी गैंग काम कर रही है, जो मोनोपॉली चलाते हैं।
आरपीएफ टीआई हर्ष चौहान ने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा सवारी से बदतमीजी, प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश आदि की लगातार शिकायत मिल रही है। इसलिए ऑटो चालको पर कार्रवाई के लिए नई व्यवस्था की है। जिसके तहत एक रजिस्ट्रर मेंटेनेंस किया जा रहा है। पहली बार ऑटो चालक के पकड़े जाने पर रजिस्ट्रर में चालक को नाम, फोटो आदि जानकारी एकत्र की जाएगी। अगर दोबारा वहीं ऑटो चालक पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को 5 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई लगातार की जाएगी।
लगाए बैनर पोस्टर

आरपीएफ द्वारा थू्र लेन और ऑटो लेन में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं ताकि ऑटो चालक सवार लेने आए तो अपने ऑटो थ्रू लेन में खड़े करने की बजाए ऑटो लेन में ही खड़ा करें।

Home / Indore / नियम तोडऩे वाले ऑटो वालों की खैर नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो