scriptस्टेशन पर तीन बार पकड़ाए जाने पर ऑटो चालकों का लाइसेंस हो जाएगा निरस्त | Auto drivers license will be canceled if caught on station three times | Patrika News
इंदौर

स्टेशन पर तीन बार पकड़ाए जाने पर ऑटो चालकों का लाइसेंस हो जाएगा निरस्त

सख्ती : प्लेटफॉर्म पर अनधिकृत प्रवेश कर यात्रियों को करते हैं परेशान

इंदौरMay 26, 2019 / 01:37 pm

रीना शर्मा

indore

स्टेशन पर तीन बार पकड़ाए जाने पर ऑटो चालकों का लाइसेंस हो जाएगा निरस्त

इंदौर. रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों की मनमानी के खिलाफ आरपीएफ सख्त कार्रवाई के लिए आरटीओ को पत्र लिखा है। आरपीएफ ऑटो चालक के प्लेटफॉर्म पर तीन बार पकड़ाए जाने पर आरटीओ से लाइसेंस निरस्त कराएगी। इसके लिए रजिस्टर भी मेंटेंन किया जा रहा है।
दरअसल, स्टेशन पर ऑटो चालकों द्वारा सवारियों को परेशान करने की शिकायतों पर आरपीएफ ऑटो चालकों के खिलाफ मुहिम शुरू किए हुए है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है, स्टेशन पर ऑटो चालक लेन में ही ऑटो लगाकर सवारी के लिए प्लेटफॉर्म में अनधिकृत प्रवेश करते हैं। कई बार सवारी बैठाने के लिए विवाद भी करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी प्लेटफॉर्म 4, 5 व 6 पर होती है। आरपीएफ के अनुसार, यहां ऑटो चालकों की पूरी गैंग मिलकर काम करती है। अब नई व्यवस्था के तहत एक रजिस्ट्रर मेंटेन किया जा रहा है। इसमें पहली बार ऑटो चालक के पकडे़ जाने पर उसका नाम, फोटो आदि जानकारी एकत्रित की जा रही है। वह दूसरी बार वहीं पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई के साथ रेलवे
परिसर में आना प्रतिबंधित किया जाएगा।
-स्टेशन पर नई व्यवस्था शुरू की गई है। तीन बार से ज्यादा किसी भी ऑटो चालक की शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग को पत्र लिखकर ऑटो का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
-हर्ष चौहान, आरपीएफ टीआई
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो