script‘छोटी या बड़ी नहीं होती भक्त की भक्ति’ | bhagvat katha in ganesh utsav | Patrika News
इंदौर

‘छोटी या बड़ी नहीं होती भक्त की भक्ति’

– सिंधी बाहुल्य क्षेत्र में हो गणेशोत्सव महोत्सव के तहत हो रही श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा प्रसंग के साथ लगा छप्पन भोग

इंदौरSep 18, 2018 / 08:59 pm

amit mandloi

bhagvat katha in ganesh utsav

‘छोटी या बड़ी नहीं होती भक्त की भक्ति’

इंदौर। जिस व्यक्ति में ईश्वर प्रेम का भाव पैदा हो जाए तो उसे ईश्वर की लगन लगी रहती है। भक्त की भक्ति छोटी या बड़ी नहीं होती। भगवान भक्ति में केवल भक्त के भाव देखते हैं क्योंकि भगवान भक्त के भाव के भूखे होते हैं।
मंगलवार को उक्त विचार भागवताचार्य सुधीर उपाध्याय ने व्यक्त किए। वे जयरामपुर कालोनी में गणेशोत्सव महोत्सव के तहत प्रारंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कृष्ण बाल लीला एवं गोवर्धन पर्वत प्रसंग का बखान किया। भागवताचार्य के सान्निध्य में छप्पन भोग भी लगाया गया। भागवत कथा के दौरान कलाकारों ने श्रीकृष्ण की माखन लीला, बाल लीलाओं के दृश्यों का संजीव चरित्र चित्रण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सचिव अनिल आगा ने बताया श्रीमद् भागवत कथा में भाव विभोर कर दिया। श्रीमद् भागवत कथा में पहले दिन से ही भजन गायक अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को थिरकाए हुए हैं। मंगलवार को हुई कथा में व्यासपीठ का पूजन प्रकाश लालवानी, नितिन रोचलानी, जीत रोचलानी, कमल दुधिया, शंकर लालवानी ने किया। श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को महारास लीला चरित्र, रूक्मिणी विवाह प्रसंग पर कथा का रसपान कराऐंगे। वहीं गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा।
महाआरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब
सिंधी बाहुल्य क्षेत्र में विराजित कृष्णरूपी गणेश को निहारने पहुंच रहे हैं। सिंधी बाहुल्य क्षेत्र में गणेशोत्सव के दौरान पूरी जयरामपुर कालोनी को वृंदावन धाम की तर्ज पर सजाया गया है। वहीं भगवान श्री गणेश के पांडाल को विभिन्न मेटल लाईटों के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। जो वृंदावन धाम के प्रेम मंदिर की याद ताज कर रही है। मंगलवार को जयरामपुर कालोनी में हुई महाआरती में भी भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। मातृशक्तियों के साथ-साथ बच्चे और युवाओं ने भी कृष्णरूपी मां यशोदा की गोद में विराजित भगवान गणेश की महाआरती में हजारों की संख्या में भक्तों ने शामिल होकर आशीर्वाद लिया।

Home / Indore / ‘छोटी या बड़ी नहीं होती भक्त की भक्ति’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो