scriptसोने में बड़ी गिरावट, शादियों के सीजन से पहले खरीदने का है सही समय, जानिए आज का भाव | Big fall in gold Right time to buy before the wedding season Know tod | Patrika News
इंदौर

सोने में बड़ी गिरावट, शादियों के सीजन से पहले खरीदने का है सही समय, जानिए आज का भाव

– 9 महीने के निचले स्तर पर आ चुका है सोना- सोना खरीदने का माना जा रही है सही समय- 10 दिन से लगातार गिर रहे हैं सोने के दाम- शादियों के सीजन में गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका

इंदौरMar 05, 2021 / 08:24 am

Hitendra Sharma

इंदौर. एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold price) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना इस साल के सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 10 दिनों से सोने में गिरावट जारी है। मध्य प्रदेश में लगातार दस दिन से गिरती सोने की कीमतों ने सोने को साल के सबसे निचले स्तर पर ला दिया है। इंदौर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (gold silver price) के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला।

अगर सोने के रिकॉर्ड हाई की बात करें तो सोना साढ़े ग्यारह हजार से ज्यादा सस्ता हो चुका है। वही पिछले दो महीनों की बात करें तो सोना लगभग तीन हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है। इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोना चोर सौ रुपये टूटकर 46 हजार 350 रह गया।

अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Buyers) की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह मौका अच्छा साबित हो सकता है। काफी लंबे समय तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद अब सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। और यह गिरावट साल के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है। सोने के भाव में आई गिरावट के बाद 24 कैरेट गोल्ड 46350 प्रति 10 ग्राम हो गया है।

gold_silver_price_today.png

वहीं बात मध्य प्रदेश के अन्य शहरों की करें तो सराफा बाजारों में एक बार फिर से खरीददारों की चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई भारी गिरावट माना जा रहा है। आज यानी 5 मार्च की सुबह तक सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गुरुवार को सोना 46525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 46100 रुपये नीचे चला। इस बीच चांदी की कीमतों में भी 12 सौ रुपये की गिरावट आई है। चांदी 68600 रुपये प्रति किलो के भाव खुली और नीचे में 67050 रुपये तक पहुंच गई। बुधवार को चांदी 68600 रुपये पर बंद हुई थी।

gold_price_record_down.png

11500 रुपए तक सस्ता हुआ सोना
भारतीय वायदा बाजार में सोना अगस्त महीने के बाद से 11500 रुपए तक सस्ता हो चुका है। वास्तव में 7 अगस्त को सोना 56191 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ ऑलटाइम हाइक पर पहुंच गया था। जिसके बाद आज सोना 44712 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर आ गया। यानी इस दौरान 11,500 रुपए तक सस्ता हो चुका हैै। जबकि चांदी की कीमत 79980 रुपए के साथ ऑलटाइम पर पहुंच गई थी। जो आज 67005 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर पहुंची। यानी चांदी 13000 रुपए सस्ती हो चुकी है।

gold_price_today.jpg
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zpdiw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो