scriptचार लाख लोगों के लिए भाजपा विधायक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा | bjp mla petition in high court for four lakh people | Patrika News
इंदौर

चार लाख लोगों के लिए भाजपा विधायक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

नर्मदा की तीन परियोजनाओं का रहवासियों को नहीं मिल रहा लाभ
बागली विधानसभा का मामला

इंदौरOct 04, 2019 / 07:45 pm

हुसैन अली

चार लाख लोगों के लिए भाजपा विधायक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

चार लाख लोगों के लिए भाजपा विधायक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

इंदौर. देवास जिले के बागली से भाजपा विधायक पहाड़सिंह कनौज ने क्षेत्र के करीब ४ लाख लोगों को पीने और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की। सुनवाई नहीं होने पर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। उनका कहना है कि बागली विधानसभा क्षेत्र से नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की तीन जल योजनाएं गुजर रही हैं, लेकिन उनमें से एक का लाभ भी बागली की जनता को नहीं मिल रहा है।
चार लाख लोगों के लिए भाजपा विधायक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

शुक्रवार को जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की युगल पीठ ने याचिका पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, देवास कलेक्टर और वन विभाग के अफसरों को नोटिस जारी कर ६ सप्ताह में जवाब देने के आदेश दिए। एडवोकेट मोहनसिंह चंदेल के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि सरकार की नर्मदा-पार्वती लिंक योजना, नर्मदा-कालीसिंध योजना और बहुउद्देश्यीय जल योजना बागली से ही गुजर रही है, लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं दिया जा रहा।
चार लाख लोगों के लिए भाजपा विधायक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
इसका पानी बागली के लोगों को भी दिया जाए। कनौज का कहना है, परियोजना के लिए अब तक क्षेत्र में करीब 25 हजार पेड़ काटे जा चुके हैं। जितने पेड़ काटे जाए वन विभाग उतने ही पोड़ क्षेत्र के अन्य हिस्सों में लगाए और उनका संरक्षण भी करे। दिसंबर में अगली सुनवाई होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो