scriptफर्जी आधार कार्ड से कैमरा ले भागे बंटी-बबली | Bunty-Babli ran away from fake Aadhar card | Patrika News
इंदौर

फर्जी आधार कार्ड से कैमरा ले भागे बंटी-बबली

-फरियादी ने ढूंढकर पुलिस को सौंपा

इंदौरAug 01, 2020 / 10:31 am

Manish Yadav

farji

ग्राम पंचायत उपरवाह का मामला

इंदौर. बाणगंगा पुलिस ने एक लड़का और लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि बंटी-बबली फर्जी आधार कार्ड और चोरी का मोबाइल रखकर कैमरा किराए पर लेकर भाग गए थे। ठगाए फरियादी ने हिम्मत नहीं हारी और खुद ही सारी जांच कर पुलिस को आरोपी तक पहुंचा दिया।
पुलिस के अनुसार सुनिल पिता प्रकाशचंद निवासी भागीरथपुरा की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह फोटो शूट के लिए कैमरा किराए पर देते हैं। पिछले दिनों उनके पास एक लड़का और लड़की आए व कैमरा किराए से लिया। उन्होंने अपना आधार कार्ड दिया था। इसके साथ ही सिक्यूरिटी बतौर लड़की ने मोबाइल फोन भी रखा। जब वे नहीं लौटे तो कॉल किया, लेकिन नंबर बंद आ रहा था। उनके द्वारा दिए गए आधार कार्ड के पते पर पहुंचे तो पता चला कि उस नाम का तो वहां कोई रहता ही नहीं। जो गाड़ी का नंबर था। उसके आधार पर तलाश किया तो पता चला कि वह भी फर्जी है। इसके बाद से ही वह आरोपी को ढूंढ रहे थे। उसने जो नंबर लिखाए थे। वह बंद आ रहे थे। उन्होंने हार नहीं मानी और उस नंबर को अलग-अलग साइट्स पर सर्च करते रहे। एक अकाउंट में वह नंबर मिल गया। आरोपी ने अपने आप को जॉब कंस्लटेंट बताते हुए पेज बनाया हुआ था। वहां से उसके घर के पते तक पहुंचे। उसके घर जाकर देखा तो वह मिल गया। पुलिस को सूचना दी। आरोपी जो मोबाइल वहां पर रखकर गए थे। वह भी चोरी का निकला है। वहीं साथ में आई लड़की भी उसके घर के पास ही में रहती है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बदमाशों से कुछ और ठगी के मामले सामने आ सकते हंै।

Home / Indore / फर्जी आधार कार्ड से कैमरा ले भागे बंटी-बबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो