scriptमंत्री ने आबकारी अधिकारी से कहा विधायक का झांसी की रानी का रूप देख लो | Burhanpur | Patrika News
इंदौर

मंत्री ने आबकारी अधिकारी से कहा विधायक का झांसी की रानी का रूप देख लो

आबकारी अधिकारी पर भडक़ी विधायक, बोलीं हम आपको बताएं कहां अवैध शराब बिक रही, आप तनख्वाह किस काम की लेते हो

इंदौरNov 21, 2019 / 01:39 am

रमेश वैद्य

मंत्री ने आबकारी अधिकारी से कहा विधायक का झांसी की रानी का रूप देख लो

बैठक में प्रभारी मंत्री ने शांत कराया मामला।

इंदौर/बुरहानपुर. लोक स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का बुरहानपुर दौरा फिर चर्चाओं में रहा। इस बार मामला कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में गर्माया। मुद्दा था जिले में बिक रही अवैध शराब का, जहां बैठक अंतिम चरण में थी और नेपानगर विधायक ने मंत्री से कहा आबकारी से कुछ समस्याएं हैं, तो मंत्री ने आबकारी अधिकारी को आगे आकर बैठने का कहते हुए कहा कि जरा विधायक का झांसी की रानी का रूप देख लो। इसके बाद विधायक अवैध शराब पर आबकारी अधिकारी पर बरस पड़ीं।
आबकारी अधिकारी एमके शर्मा से विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने कहा कि गली मोहल्लों में जो अवैध तरीके से शराब बिक रही है इसे बंद करने के लिए कहा था, इस पर आपका जवाब क्या आया था यह बताओ पहले। आबकारी अधिकारी ने कहा मैंने कहा जहां अवैध शराब बिक रही उसकी सूची मुझे दे दें। अधिकारी का जबाव सुनते ही विधायक उन पर बरस पड़ीं। विधायक ने कहा आप तनख्वाह किस चीज की ले रहे हो, हम बताएंगे आपको। अधिकारी शर्मा ने कहा २४ अगस्त से मेरी पोस्टिंग हुई है, तबसे कई केस बनाए आप मुझे बताएं कौन-कौन अवैध हैं। विधायक बोलीं हम बताएंगे क्या। विधायक ने मंत्री से कहा भैया आप अच्छी तरह समझा दे इन्हें। जब विधायक की हॉट टॉक बढऩे लगी तो मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बीच-बचाव करते हुए पहले मीडिया के कैमरे बंद करवा दिए। फिर मामला शांत करते हुए कहा कि इस तरह से बात नहीं होती। बैठक समाप्त होने के बाद कलेक्टर के केबिन में विधायक, कलेक्टर और मंत्री सहित आबकारी अधिकारी भी गए, जहां चर्चा कर मामला शांत किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो