scriptकारोबारी की बेटी से बदमाशों ने ठगे 6 लाख रुपए, 25 लाख की लॉटरी का दिया लालच | Businessman's daughter cheats Rs 6 lakh, 25 lakh lottery greed | Patrika News

कारोबारी की बेटी से बदमाशों ने ठगे 6 लाख रुपए, 25 लाख की लॉटरी का दिया लालच

locationइंदौरPublished: Jul 18, 2019 01:59:00 pm

औपचारिकताओं के नाम पर खाते में जमा करवाते रहे रुपए

indore

कारोबारी की बेटी से बदमाशों ने ठगे 6 लाख रुपए, 25 लाख की लॉटरी का दिया लालच

इंदौर. गायकवाड़ मोहल्ला में रहने वाले एक लकड़ी कारोबारी की बेटी के साथ में बदमाशों ने ठगी की। बताया जाता है कि 25 लाख की लॉटरी खुलने का झांसा दिया और फिर खाते में रुपए जमा करवाते रहे। इस तरह बदमाशों ने करीबन छह लाख रुपए ठग लिए हैं।
MUST READ : हेडमास्टर ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी से बोला काम में हाथ बंटाने के लिए लाया हूं

पुलिस के अनुसार अंजली पिता बालकदास वर्मा निवासी गायकवाड़ मोहल्ला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता का लकड़ी का कारोबार है। वह काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। हाल ही में मोबाइल पर एक मैसेज आया, इसमें 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने की बात लिखी थी। इस पर उन्होंने उस नंबर पर संपर्क किया गया तो आरोपितों ने कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर जानकारी मांगी। इसके बाद कागजी कार्रवाई को लेकर पांच हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा।
indore
उन्होंने आरोपितों के बताए हुए अकाउंट में रुपए जमा करा दिए। इसके बाद दोबारा उनके पास फोन आया। इस बार बदमाशों ने बोला कि खाते में रुपए दिखाए जा रहे हैं। इसी के चलते एक बार फिर से रुपए जमा कराए ताकि वह लॉटरी के रुपए उनके खाते में जमा करवा रहे। इस तरह बदमाशों ने औपचारिकताएं पूरी करने नाम पर सात अलग-अलग खातों में पांच 62 हजार रुपए जमा करा लिए।
MUST READ : हेडमास्टर ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी से बोला काम में हाथ बंटाने के लिए लाया हूं

इसके बाद भी बदमाश झांसा ही देते रहे और कुछ और रुपए जमा कराने के लिए कहते रहे। इस पर इसे शक हो गया। इस पर बदमाशों से रुपए वापस मांगे तो उन्होंने जल्द ही लॉटरी की रकम के साथ ही उनके द्वारा जमा कराई गई सारी रकम वापस करने का झांसा दिया और कुछ और रुपए खाते में जमा कराने के लिए कहा, लेकिन अब वह उनके झांसे में नहीं आई। इसकी शिकायत पुलिस को की। इसके बाद भी उसके पास में फोन आते रहे। उसने फोन उठाना बंद कर दिया तो आरोपितों ने कॉल करना बंद कर दिया।
MUST READ : हेडमास्टर ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी से बोला काम में हाथ बंटाने के लिए लाया हूं

जमीन के नाम पर जालसाजी

गांधी नगर पुलिस ने भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। योगेशचंद्र मार्तंड निवासी बैराठी कॉलोनी की शिकायत पर उमराव पिता देवजी निवासी पीपल्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित से जमीन का सौदा किया था। आरोपित ने रुपए ले लिए और फिर फर्जी रजिस्ट्री कर दी। जब उन्होंने जांच पड़ताल की तो इस बारे में पता चला। इस पर पुलिस में शिकायत की है। अब पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो