scriptव्यापारी की मौत पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज | businessmen death in lohamandi | Patrika News
इंदौर

व्यापारी की मौत पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज

जूनीइंदौर थाना क्षेत्र का मामला, गोदाम के बाहर सामान हटाने की बात पर आरोपियों ने कि थी मारपीट
 

इंदौरAug 10, 2018 / 10:13 pm

Krishnapal Chauhan

लोहामंडी में गोदाम के सामने से सामान हटाने की बात पर लोहा व्यापारी ने किराना व्यापारी से मारपीट व धक्का-मुक्की की थी। इसके बाद तबियत बिगडऩे से किराना व्यापारी की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट व मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी व्यापारी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।वहीं केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने लोहामंडी व्यापारी और उसके भाई को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
एएसआइ एमरकस टोप्पो के मुताबिक मृतक हितेश (३८) पिता किशनचंद्र मेधानी की मौत होने पर लोहा व्यापारी आरोपी सन्नी उर्फ महेंद्र पिता इंदरलाल परचानी व उसके भाई संजय निवासी आनंद बिहार कॉलोनी के खिलाफ मारपीट, धमकी और गैरइरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। मृतक के भाई के बयान हुए है। गुरूवार को योगेश गोदाम पर पहुंचा। उसने आरोपियों से गोदाम के रास्ते पड़े उनके सरिए हटाने की बात कही थी। इस पर आरोपी उससे विवाद करने लगे। फिरी योगेश ने फोन कर हितेश और दीपेश को बुलाया। उन दोनों के वहां पहुंचते ही आरोपी तीनों भाई से विवाद करते हुए उनके पीछे सरिया लेकर दौड़े। फिर भाई हितेश से धक्का-मुक्की कर मारपीट की। मारपीट से घायल हितेश वहां से घर पहुंचे तो उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें ज्यादा घबराहट होने पर परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पीएम के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिली है। इसमें हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है की घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली थी की मृतक व्यापारी पर आरोपी लोहा व्यापारी ने लोहे की रॉड से हमला किया था। इससे घायल होने के बाद उनकी मौत हुई थी। इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले। हालाँकि घटना के संबंध में तब पुलिस को फुटेज नहीं मिले थे।

Home / Indore / व्यापारी की मौत पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो