scriptखुले में लघुशंका पड़ गई भारी | bykers looted man | Patrika News
इंदौर

खुले में लघुशंका पड़ गई भारी

बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

इंदौरSep 04, 2018 / 11:17 am

Pawan Rathore

loot

loot

इंदौर।
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार को खुले में लघुशंका करना भारी पड़ गया। बाइक पर आए तीन बदमाश उसे लूट कर भाग गए। पुलिस के मुताबिक शाहरुख खान निवासी काजी की चाल की बाइक राजकुमार आरओबी पास चोरी हो गई।
वह सड़क किनारे लघुशंका करने लगा। तभी बाइक पर तीन बदमाश आए, एक उतरा और उसका पर्स निकालकर भागा। वह जब तक पकडऩे को दौड़ता बाइक पर सवार होकर तीनों भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों की बाइक का नंबर (एमपी-09 क्यूइ-1623) नोट कर लिया। पर्स में करीब 10 हजार रुपए और दस्तावेज थे। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया। उनकी तलाश हो रही है।
चाकू दिखाकर चेन लूटी
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में साहिल पाहुजा निवासी पलसीकार कॉलोनी को भी लूट लिया गया। साहिल दो दिन पहले शाम करीब सात बजे बाइक से बायपास पर जा रहा था। सिल्वर स्प्रिंग फेज-1 के गेट के पास बाइक नंबर (एमपी-09 वीके-0792) से आए बदमाश ने सामने से अपनी बाइक अड़़ाकर उसकी बाइक रोक दी। चाकू दिखाकर उसकी सोने की चेन और पर्स में रखे दो हजार रुपए निकलवाकर भाग गया। बदमाश का हुलिया पुलिस को बताया, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
ताला तोड़कर चोरी
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में गोपालदास जारोलिया निवासी खातीवाला टैंक के सूने घर में ताला तोड़कर चोरी हो गई। वे 29 अगस्त को कहीं गए थे। कल लौटे तो चोरी का पता चला। चोर उनके घर से बाइक और लैपटॉप सहित जेवरात व अन्य सामान ले गए। इसी तरह मल्हारगंज थाना क्षेत्र में जितेंद्र अग्रवाल निवासी कैलाश मार्ग का मोबाइल चोरी हो गया। जितेंद्र का रिद्म कला केंद्र है। कल शाम करीब पौने सात बजे किसी ग्राहक को सामान दिखा रहे थे तभी कोई काउंटर पर रखा उनका मोबाइल चुरा ले गया।
डकैती की योजना बनाते छह गिरफ्तार

पुलिस खजराना ने रविवार की आधी रात के बाद पेट्रोल पंप के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया जो वहां मय हथियार छिपे थे और एटीएम पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस को रात करीब सवा दो बजे शहीद पेट्रोल पंप के पास छह संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की। जिसमें से एक तो भाग निकला, लेकिन छह पकड़े गए।
इनके पास से छुरा, तलवार, देशी कट्टा, चाकू मिला। पकड़़े गए आरोपितों के नाम नूर मोहम्मद पिता आसिफ अली निवासी सम्राटनगर, कादिर उर्फ शोहेब पिता मो. शफीक निवासी तंजीमनगर, छोटू उर्फ मांडा पिता अब्दुल मजीद निवासी तंजीम नगर गोल मार्केट, अमजद बकरा, शिवा चोटी और मनोज हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि एटीएम पर लूट की योजना थी और उसी के लिए यहां छिपकर बैठे थे।
वारदात के पहले चार चोर भी धराए
गांधीनगर पुलिस ने कल तड़के करीब सवा चार बजे तेजीजी मंदिर के पास से चार संदिग्धों को पकड़ा। इनके नाम विजय पिता अनिल जगताप, शुभम पवार, योगश पिता ओंकार बोरसे, अमूल पिता विशाल बाकोड़े सभी निवासी नैनोद मल्टी गांधीनगर हैं। ये चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से ताला तोडऩे और चोरी के काम में आने वाले औजार भी जब्त किए।

Home / Indore / खुले में लघुशंका पड़ गई भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो