इंदौर

विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

जीतू पटवारी के खिलाफ नगर निगम कर्मचारियों ने केस दर्ज कराया है।

इंदौरSep 17, 2021 / 01:09 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. शहर के दुर्गानगर में नगर निगम कर्मचारियों के साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा अभद्रता और धमकाने के मामले में आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पटवारी के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में शासकीय कार्य मे बाधा डालने की धारा 353 और धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल दुर्गानगर में हुए विवाद के बाद निगम के स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम यादव ने थाने में आवेदन दिया था जिसपर पुलिस ने शुक्रवार को सुबह मामला दर्ज किया है। विधायक पटवारी ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उत्तम यादव से बदसलूकी की थी। हालांकि बाद में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस मामले में किसी विवाद से इंकार किया था।

Must See: गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से गरमाई सियासत

 

https://twitter.com/jitupatwari?ref_src=twsrc%5Etfw

जीतू पटवारी पर मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर दबाबा बनाने का आरोप लगाया है उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि पूर्व मंत्री,विधायक जीतू पटवारी जी के खिलाफ साधारण मामले में राजनैतिक, प्रशासनिक दबाव के तीन दिन बाद हुई एफआईआर सरकारी चरित्र के संदिग्ध होने का स्पष्ट प्रमाण है।

Must See: अवैध हथियारों में दूसरा व ड्रग्स केस में देश का तीसरा शहर इंदौर

Hindi News / Indore / विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.