scriptVIDEO : चीन से गोपनीय एग्रीमेंट कर रही मोदी सरकार, ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगे उद्योग-किसान : पुनिया | Congress National General Secretary pl puniya in indore | Patrika News
इंदौर

VIDEO : चीन से गोपनीय एग्रीमेंट कर रही मोदी सरकार, ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगे उद्योग-किसान : पुनिया

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव गुरुवार को शहर में थे
केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला

इंदौरNov 07, 2019 / 03:24 pm

हुसैन अली

VIDEO : चीन से गोपनीय एग्रीमेंट कर रही मोदी सरकार, ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगे उद्योग-किसान : पुनिया

VIDEO : चीन से गोपनीय एग्रीमेंट कर रही मोदी सरकार, ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगे उद्योग-किसान : पुनिया

इंदौर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पीएल पुनिया गुरुवार को शहर में थे। प्रेस क्लब में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि देश में छा रही आर्थिक मंदी अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है। डूबती अर्थव्यवस्था और तालाबंदी सरकार की नाकामयाबी का नतीजा है।
अक्टूबर में बेरोजगारी की दर 8.5 प्रतिशत हो गई है। 90 लाख रोजगार खत्म हो चुके हैं। एकतरफ तो किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर टैक्स बढ़ा दिए हैं। चीन से गोपनीय एग्रीमेंट कर रहे हैं, जिससे बिना निर्यात शुल्क के माल भेजा जा सकेगा। अगर यह समझौता हो गया तो यहां के उद्योग व किसान बर्बाद हो जाएंगे। कांग्रेस के विरोध के चलते अभी समझौते पर साइन नहीं हो सके हैं।
must read : निगम उपायुक्त को भाजपाइयों ने भेजी चूडिय़ां, बोले- ये सिंघम नहीं चिंगम है

आम आदमी पर लाद रहे टैक्स का बोझ

मोदी ने नोटबंदी के बाद 50 दिन मांगे थे, अब तो उनके पाले में ही गेंद है तो वे स्वयं बताएं कि इस बारे में क्या सोचते हैं। अडाणी-अंबानी आज केंद्र सरकार के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। सरकार इन बड़े उद्योगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है, लेकिन आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया। गरीब आदमी पर तो सरकार टैक्स का बोझ लादे जा रही है और उद्योगपतियों को राहत पर राहत मिलती जा रही है।

Home / Indore / VIDEO : चीन से गोपनीय एग्रीमेंट कर रही मोदी सरकार, ऐसे तो बर्बाद हो जाएंगे उद्योग-किसान : पुनिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो