scriptदीक्षांत समारोह में कोरोना ने डाला रोड़ा, एक और एचओडी पॉजिटिव | Corona interrupted at the convocation Another hod positive | Patrika News
इंदौर

दीक्षांत समारोह में कोरोना ने डाला रोड़ा, एक और एचओडी पॉजिटिव

– 2017-18 और 2018-19 बैच के टॉपर्स को आज मिलेंगे मैडल और डिग्री- पहली रिहर्सल से ज्यादा सख्ती दिखी

इंदौरFeb 19, 2021 / 08:38 am

Hitendra Sharma

1_1.png

इंदौर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के शुक्रवार को होने वाले दीक्षांत समारोह से पहले एक और विभागाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिस समय उन्हें मोबाइल पर रिपोर्ट मिली तब रिहर्सल शुरू होने में करीब आधा घंटा था। रिपोर्ट मिलते ही वे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए।

गुरुवार तक रेक्टर, दो विभागाध्यक्ष सहित 10 कर्मचारी और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इससे शिक्षक और कर्मचारी डरे हुए हैं। ज्यादातर ने निजी लैब में जाकर जांच भी कराई है। स्कूल ऑफ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने भी जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट फाइनल रिहर्सल से कुछ मिनट पहले मिली। विभागाध्यक्ष के तौर पर वे भी रिहर्सल में शामिल होने पहुंचे थे। रिपोर्ट मिलते ही वे रिहर्सल छोड़ रवाना हो गए।

यूनिवर्सिटी में लगातार संक्रमित के मामले सामने आने पर दीक्षांत समारोह में और कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में इसरो के पूर्व चेयरमैन एएस किरण कुमार, सांसद शंकर लालवानी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रहेंगे।

ईएमआरसी में होगा अलग दीक्षांत
महू की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को वर्चुअल दीक्षांत समारोह होना है। इसके लिए ईएमआरसी में भी सैटअप तैयार किया गया है।

इंदौर के ताजा हालात
आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 95 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58364 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 927 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 57002 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल एक्टिव केस 435 हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zee8e
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो