scriptइंदौर में 3597 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 141 लोगों की मौत | corona patients in Indore stood at 3597, 141 dead so far | Patrika News
इंदौर

इंदौर में 3597 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 141 लोगों की मौत

मंगलवार को इंदौर में 27 नए मरीज मिले, जबकि 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई

इंदौरJun 03, 2020 / 08:38 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city

Cycling laborers killed from Corona, 16th in the city

इंदौर। शहर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3597 हो गई। वही इसी शहर में कोरोना से मरने वालों की 141 संख्या हो गई। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास के बाद भी यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला प्रशासन ने द्वारा लोगो से अपील कर रहा है कि कोरोना से बचने के लिए अपने घर मेें रहे और सुरक्षित रहें। मंगलवार की रात जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 987 सैंपल प्रात्त हुए और 27 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 103 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 2132 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 

8420 हुई प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश में 137 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मंगलवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8420 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 364 हो गई।

Home / Indore / इंदौर में 3597 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 141 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो