scriptवैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगाने पर टोयोटा सांघी, राणा मोटर्स सील | corona vaccination | Patrika News
इंदौर

वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगाने पर टोयोटा सांघी, राणा मोटर्स सील

कार शोरूम, मिठाई दुकान, बुटिक और फर्नीचर शोरूम पर निगम ने की कार्रवाई

इंदौरNov 29, 2021 / 08:51 pm

नितेश पाल

imc

सोमवार को जांच के पहले ही दिन संस्थान सील किए गए

इंदौर. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब वैक्सीन नहीं लगाने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है। नगर निगम ने शहर में ऐसे संस्थानों की जांच शुरू की है, जिनके संचालक या कर्मचारियों को वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगा है। सोमवार को जांच के पहले ही दिन संस्थान सील किए गए। निगम की टीम ने अलग-अलग जगह जाकर जांच की।
नवलखा स्थित माहेश्वरी स्वीट्स के स्टाफ को वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगने के कारण दुकान सील की गई। सुपर कॉप केयर 226 एसआर कम्पाउंड, रॉयल फर्नीचर 226 एसआर कम्पाउंड लसुडिया मोरी, शिरमी बुटीक, राजीव गांधी चौराहे स्थित मारूति सुजुकी शो रूम राणा मोटर्स, वल्लभनगर मार्केट स्थित गुडलक ऑटो डील गैरेज, अप्सरा टेलर जेल रोड, आयरन वर्क स्टील, इलेक्ट्रो ट्रांसफर 98 ई सेक्टर सांवेर रोड, नूरजहां स्टील सेक्टर प्लॉट नंबर 101, एसके बेकरी स्कीम नंबर 54, प्रताप स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड नेमावर रोड पालदा, परिवहन नगर में सार्थक स्टील, भंवरकुआ स्थित टोयोटा सांघी शोरूम, देवगुराडिया में गिरिराज गोवर्धन बारदाना फैक्ट्री, बजाज सैनिटेशन मीरा पथ रोड को सील किया गया।
3.50 लाख को नहीं लगा सेकंड डोज
शहर की 28 लाख आबादी में से 24.33 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। शेष 3.50 लाख लोगों को अब तक सेकंड डोज नहीं लगा है।

Home / Indore / वैक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगाने पर टोयोटा सांघी, राणा मोटर्स सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो