script24 जुलाई तक बंद रहेगा कोर्ट,किसी भी तरह से नहीें होगी सुनवाई | Court will remain closed till July 24, hearing will not be held in any | Patrika News
इंदौर

24 जुलाई तक बंद रहेगा कोर्ट,किसी भी तरह से नहीें होगी सुनवाई

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी स्थगित रहेगा।

इंदौरJul 16, 2020 / 04:26 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

news

इंदौर। हाईकोर्ट में जज के रीडर के कोरोना संक्रमित होने के कारण अब 24 जुलाई तक कोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा। कोर्ट में अब किसी भी माध्यम से सुनवाई नहीं होगी। प्रिंसिपल रजिस्टर अनिल वर्मा ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा गया है कि उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश खंडपीठ इंदौर में कोरोना वायरस से कुछ कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने से करीब 30 कर्मचारियों को होम क्वॉरंटीन किया गया है। इंदौर शहर में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भविष्य में अन्य कर्मचारियों अधिवक्तागणों एवं पक्षकारों में संक्रमण फैलने से रोकने हेतु खंडपीठ इंदौर का प्रशासनिक एवं न्यायालीय कार्य 17 जुलाई से 24 जुलाई तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान ई फाईलिंग, ईमेल के माध्यम से प्रकरणों का पंजीयन तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी स्थगित रहेगा।

अब तक अब तक 280 लोगों की मौत

शहर मेें कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज चिमनबाग चौराहा और उषा फाटक इलाके में 35 से 40 पॉजिटिव मरीज निकले। कोरोना मरीजों को लेने एम्बुलेंस पहुंची और मरीजों को अस्पताल ले गए। कोरोना के बढ़ते मरीजों से जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। अब तक शहर में 5632 तक मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है वही अब तक अब तक 280 लोगों की मौत

Home / Indore / 24 जुलाई तक बंद रहेगा कोर्ट,किसी भी तरह से नहीें होगी सुनवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो