scriptकोरोना का कहर : देश में 53 और MP में 8 की मौत, इंदौर में हाई रिस्क अलर्ट | COVID-19 positive cases increases, eight death in mp | Patrika News
इंदौर

कोरोना का कहर : देश में 53 और MP में 8 की मौत, इंदौर में हाई रिस्क अलर्ट

COVID-19 कोरोना वायरस का कहर, इंदौर में अलर्ट

इंदौरApr 03, 2020 / 08:04 am

KRISHNAKANT SHUKLA

coronaupdates_1.png

कोरोना का कहर : देश में 53 और MP में 8 की मौत, इंदौर में हाई रिस्क अलर्ट

इंदौर : COVID-19 कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा। इंदौर में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 और प्रदेश में कुल 8 हो चुकी है। पूर्व में उज्जैन में 2 और खरगोन में 1 संक्रमित की मौत हुई थी। इधर, कोरोनावायरस की संख्या इंदौर में 14 बढ़कर 89 पर पहुंच चुकी है। भोपाल में चार नए मुरैना में दो और छिंदवाड़ा में एक मरीज मिलने से प्रदेश में आंकड़ा 119 हो गया है।

एक नजर प्रदेश पर..मध्यप्रदेश में पॉजिटिव – 119

जिला__ पॉजिटिव केस__मौत
इंदौर____89____05
उज्जैन____06____02
जबलपुर____08____00
भोपाल ____08 ____00
शिवपुरी ____02 ____00
ग्वालियर____ 02 ____00
मुरैना____02 ____00
खरगोन____ 01 ____01
छिंदवाड़ा ____01 ____00

 

पथराव करने वालों पर मामला दर्ज

इधर, टाट पट्टी बाखल में मेडिकल टीम पर पत्थर बरसाने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। घटना के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। प्रशासन ने चार उपद्रवियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सख्त कार्रवाई की है।

कलेक्टर ने चारों को रीवा जेल भेजने के आदेश दिए हैं। मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद गुलरेज, शोएब उर्फ शोभी, मज्जू उर्फ मजीद पर रासुका में कार्रवाई की गई है। जबकि नौशाद अहमद, शाहरुख खान और मुबारिक को जेल भेजा। आरोपियों ने बुधवार को रिकॉर्ड सत्यापन करने पहुंची स्वास्थ्य एवं निगम के टीम पर पथराव किया था। इसे लेकर शहर में रोष है।

Home / Indore / कोरोना का कहर : देश में 53 और MP में 8 की मौत, इंदौर में हाई रिस्क अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो