scriptफस्र्ट ईयर के रिजल्ट में फेल होने वालों को दे दी एटीकैटी | davv result and jansunvai | Patrika News
इंदौर

फस्र्ट ईयर के रिजल्ट में फेल होने वालों को दे दी एटीकैटी

फस्र्ट ईयर के रिजल्ट में फेल होने वालों को दे दी एटीकैटी, रिजल्ट में सुधार करते ही हो गए फेल

इंदौरSep 25, 2018 / 07:22 pm

amit mandloi

davv result news

फस्र्ट ईयर के रिजल्ट में फेल होने वालों को दे दी एटीकैटी

सेमेस्टर में दो विषय रूकने पर मिलता था अगला सेमेस्टर पढऩे का मौका, अब एक ही विषय में पूरक की पात्रता, रिजल्ट बदलने से नाराज छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर निकाला गुस्सा

इंदौर.

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में मूल्यांकन को लेकर छिड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। बड़ी मुश्किल से करीब चार महीने बाद यूनिवर्सिटी ने फस्र्ट ईयर के रिजल्ट जारी किए। इनमें बीएससी के रिजल्ट पर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया। यूनिवर्सिटी ने दो विषय में फेल होने वालों को पहले एटीकैटी दिखाया। जब छात्र-छात्राओं ने मार्कशीट डाउनलोड की तो उन्हें फेल बताया गया। यूनिवर्सिटी के अफसर एटीकैटी और फेल के असमंजस के पीछे सॉफ्टवेयर की गलती बता रहे है वहीं, छात्र-छात्राएं इस बार दो ही विषय में एटीकैटी देने की बात पर अड़े है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी में न्यू जीडीसी की छात्राओं ने परीक्षा विभाग के अफसरों को गुस्सा दिखाते हुए आड़े हाथ ले लिया।
फस्र्ट ईयर के रिजल्ट जारी होने के साथ ही डीएवीवी की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। इससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं में भारी नाराजगी है। सत्र २०१७-१८ से परंपरागत कोर्स में सेमेस्टर खत्म कर दोबारा से वार्षिक प्रणाली लागू की है। सेमेस्टर के तहत किसी दो विषय में फेल होने वालों को भी अगले सेमेस्टर में पढऩे का मौका मिलता था। वार्षिक प्रणाली में एक ही विषय में पूरक (सप्लीमेंट्री) का नियम है। जो छात्र-छात्राएं दो या इससे ज्यादा विषय में फेल हुए उन्हें अगले सत्र में दोबारा से पूर्व छात्र (एक्स स्टूडेंट) के तौर पर परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसमें सभी विषय के पेपर देना अनिवार्य है। डीएवीवी ने पिछले सप्ताह बीएससी का जो रिजल्ट जारी किया उसमें दो विषय में फेल होने वालों को भी एटीकैटी बताई। जिम्मेदारों को जब इसका पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में रिजल्ट में सुधार कराया। इस बीच ज्यादातर अपना रिजल्ट देख चुके थे। एबीवीपी के वीरेंद्र सिंह सोलंकी व सौरभ शर्मा के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक प्रो.अशेष तिवारी का घेराव कर दिया। छात्रनेताओं ने अचानक रिजल्ट बदलने की वजह पूछी तो अफसरों ने सॉफ्टवेयर की गलती बताने की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे चले हंगामे के दौरान छात्राएं इस बात पर अड़ी रही कि उन्हें किसी भी स्थिति में एटीकैटी वाला रिजल्ट ही चाहिए।
कॉलेज नहीं लौटा रहा फीस

परीक्षा नियंत्रक ने दो विषय में फेल होने वालों को रिव्यू का आवेदन करने को कहा। इस पर छात्रनेता भडक़ गए और कहा कि जो रिजल्ट जून तक आ जाना था वो तो अब जाकर जारी किया। रिव्यू के लिए जाने कब तक भटकते रहेंगे। छात्राओं ने कहा, हमारी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि बार-बार फीस भर सकें। रिजल्ट के इंतजार में कॉलेज ने सेकंड ईयर की पूरी फीस भी ले ली है। फेल होने की जानकारी पहले ही मिल जाती तो कम से कम हम ये पैसे ही बचा लेते। छात्रनेताओं ने छात्रहित में गुरुवार तक समाधान निकालने की बात पर हंगामा शांत किया।
वार्षिक प्रणाली के नियमों को लेकर पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। सॉफ्टवेयर की गलती से एक से ज्यादा विषय में फेल होने वालों को एटीकैटी बताया गया। जो रिजल्ट से असंतुष्ट है वे रिव्यू का आवेदन कर सकते हैं।
– प्रो.अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक

Home / Indore / फस्र्ट ईयर के रिजल्ट में फेल होने वालों को दे दी एटीकैटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो