scriptपुलवामा हमला : कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग हुई तेज, हो रहे प्रदर्शन | Demand for Article 370 to be removed in Kashmir | Patrika News
इंदौर

पुलवामा हमला : कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग हुई तेज, हो रहे प्रदर्शन

कश्मीर में धारा 370 लागू करने की मांग एक बार फिर उठी है।

इंदौरFeb 22, 2019 / 02:50 pm

हुसैन अली

dhara 370

पुलवामा हमला : कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग हुई तेज, हो रहे प्रदर्शन

इंदौर. कश्मीर में धारा 370 लागू करने की मांग एक बार फिर उठी है। पुलवामा हमले के बाद से देश में धारा 370 को लेकर जंग छिड़ गई है। पिछले दिनों भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद गुरुवार को संस्था संघमित्र ने कश्मीर में धारा 370 लागू करने की मांग की।
संभागायुक्त को राष्ट्रपति के नाम इस मुद्दे पर ज्ञापन भी सौंपा गया है। संस्था प्रमुख पुष्यमित्र भार्गव ने बताया पुलवामा हमले के बाद से देश में आक्रोश है।भारत के संविधान के अनुछेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्राप्त है। इसी अनुछेद के तहत केंद्र सरकार को सीमित अधिकार हैं। इसके तहत भारत के अन्य भागों के नागरिक न तो जम्मू कश्मीर में सम्पति खरीद सकते हैं और न ही नौकरियां पा सकते हैं। इन्हीं अधिकारों के दुरुपयोग के चलते कश्मीर में अलगाववाद एवं पाकिस्तानी हस्तक्षेप को बढ़ावा मिल रहा है इसलिए इसे हटाना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो