scriptस्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा जुर्माना | Dirt Was Spread State Bank Of India Indore Municipal Corporation Fined | Patrika News
इंदौर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा जुर्माना

खातीवाला टैंक क्षेत्र में नगर निगम ने की कार्रवाई और आगे से ऐसी हरकत न करने दी हिदायत

इंदौरJan 04, 2020 / 10:55 am

Uttam Rathore

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा जुर्माना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा जुर्माना

इंदौर. गंदगी और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। इसके तहत खातीवाला टैंक क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण लीग-2020 के तहत ओडीएफ डबल प्लस और वॉटर प्लस को लेकर सर्वे हो गया है। 6 जनवरी से सेवन स्टार रेटिंग को लेकर सर्वे होना है। इसके बाद मुख्य स्वच्छता सर्वेक्षण होगा। इसके चलते इन दिनों निगम की परीक्षा चल रही है, जिसमें पूरे नंबर लाकर पास होने की कवायद में कर्मचारी से लेकर अफसर लगे हुए हैं। सर्वेक्षण के चलते शहर साफ-सुथरा और सुंदर रहे, इसके लिए अलसुबह से लेकर देर रात तक सफाई चल रही है। ऐसे में अगर कहीं कोई सार्वजनिक रूप से गंदगी और कचरा फैला रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा जुर्माना
निगम के जोन क्रमांक 12 हरसिद्धि के अंतर्गत आने वाले वार्ड 65 के खातीवाला टैंक क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एसबीआई बैंक शाखा के बाहर कचरा पड़ा हुआ पाया गया। यह देखने के बाद बैंक शाखा खुलने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कमलाकर वक्ते और सहायक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कुलदीप सिंह बागरी ने बैंक मैनेजर से संपर्क किया। इसके साथ ही गंदगी करने पर कार्रवाई करते हुए 2500 रुपए का जुर्माना वसूल किया। समझाईश दी गई कि आगे से इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

Hindi News/ Indore / स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर लगा जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो