scriptआजादी के जश्न को लेकर निगम अफसरों की लगाई ड्यूटी | Duty of corporation officers imposed for celebration of independence | Patrika News
इंदौर

आजादी के जश्न को लेकर निगम अफसरों की लगाई ड्यूटी

राजबाड़ा सहित महापुरुषों के प्रतिमास्थल पर करेंगे रोशनी, पीने के पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था करने के आदेश

इंदौरAug 08, 2019 / 06:10 pm

रीना शर्मा

indore

आजादी के जश्न को लेकर निगम अफसरों की लगाई ड्यूटी

इंदौर. 15 अगस्त को शहरभर में आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है, जो राजबाड़ा सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर लगी महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों पर रोशनी भी करेंगे। साथ ही परेड ग्राउंड पर पीने के पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के आदेश भी अफसरों को दिए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन 15 अगस्त को सुबह 8.45 बजे एपीटीसी के मैदान पर होगा। यहां पर मनने वाले आजादी के जश्न और शहर की ऐतिहासिक इमारतों सहित प्रमुख चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा पर रोशनी करने के लिए निगम अफसरों की ड्यूटी निगमायुक्त आशीष सिंह ने लगा दी है। परेड मैदान और यहां तक आने वाले सभी मार्गों की समुचित साफ-सफाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नटवर शारड़ा और गौतम भाटिया को निर्देशित किया गया है।

परेड के लिए माइक व्यवस्था, अंडर ग्राउंड वायरिंग करने, अलग से स्पीकर व माइक रखने, निगम के समस्त भवनों, राजबाड़ा, गांधी हॉल, नेहरू स्टेडियम, रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा, राजमोहल्ला चौराहा स्थित भगत सिंह प्रतिमा, शास्त्री प्रतिमा, महू नाका पर महाराणा प्रताप प्रतिमा, देवी अहिल्या प्रतिमा आदि पर रोशनी की व्यवस्था करने के आदेश विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर राकेश अखंड को दिए गए हैं।

परेड स्थल पर पीने की पानी की व्यवस्था करने के साथ पिलाने वाले कर्मचारी नियुक्त करने के लिए नर्मदा के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है। बरसात को दृष्टिगत रखते हुए परेड मैदान पर वॉटर प्रूफ टेंट लगवाने, वर्षा जल निकासी, मैदान एवं एप्रोच रोड पर कीचड़ से बचाने के लिए बारिक चूरी डालने व ब्लॉक टाइल्स लगाने के आदेश जनकार्य विभाग के अधीक्षण यंत्री एनएस तोमर को दिए गए हैं।

13 अगस्त को होगी समीक्षा

आजादी के जश्न को लेकर निगम के जिन अफसरों की ड्यूटी लगाई और काम की जिम्मेदारी दी गई है, उन्होंने क्या काम किया और क्या बाकी है इसको लेकर समीक्षा 13 को सुबह 9 बजे एपीटीसी ग्राउंड पर होगी ताकि कमी-बेेशी को दूर किया जा सके। इस समीक्षा बैठक में अफसरों को उपस्थि रहने के निर्देश आयुक्त सिंह ने दिए हैं। इधर, कलेक्टोरेट के अफसरों से समन्वय कर सारे काम कराने की जिम्मेदारी अधीक्षण यंत्री एनएस तोमर को दी गई है।

निगम बांटेगा मिठाई

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई का वितरण निगम कराएगा। इसकी जिम्मेदारी सचिव प्रताप सिंह सोलंकी को दी गई है। झंडावंदन के दौरान निगम मुख्यालय और एपीटीसी ग्राउंड पर निगम के कर्मचारी और अफसर उपस्थित रहे यह देखने की जिम्मेदारी स्थापना विभाग के उपायुक्त अरुण शर्मा को दी गई है। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज के लिए फूल और मुख्य मंच के आसपास आकर्षक पौधों के गमले रखने की व्यवस्था उद्यान विभाग के उपायुक्त कैलाश जोशी करेंगे।

Home / Indore / आजादी के जश्न को लेकर निगम अफसरों की लगाई ड्यूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो