scriptई कोर्ट शुरू, अब इस तरह घर बैठे मिलेगी इनकम टैक्स अपील में राहत | E court start, income tax appel tribunal, indore news | Patrika News
इंदौर

ई कोर्ट शुरू, अब इस तरह घर बैठे मिलेगी इनकम टैक्स अपील में राहत

जस्टिस पीपी भट्ट ने किया शुभारंभ, अब पीडि़तों को घर जाकर न्याय देगा ट्रिब्यूनल

इंदौरJun 23, 2019 / 05:35 pm

रीना शर्मा

indore

ई कोर्ट शुरू, अब इस तरह घर बैठे मिलेगी इनकम ट्रैक्स अपील में राहत

इंदौर. इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में तकनीक के जरिए तेजी से प्रकरण निपटाए जाने लगे हैं। लंबित प्रकरणों की संख्या में कमी लाने, जल्द सुनवाई व न्याय दिलाने के लिए ट्रिब्यूनल घर तक जाने को तैयार है। यह बात आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल प्रेसीडेंट जस्टिस पीपी भट्ट ने शनिवार को ई-कोर्ट के शुभारंभ अवसर पर कही
आयकर न्यायाधिकरण इंदौर बेंच के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने आए जस्टिस भट्ट ने घोषणा की कि अपीलेट ट्रिब्यूनल अब सर्किट बेंच शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत देहरादून से की जाएगी। भोपाल के लिए भी विचार किया जा रहा है। ट्रिब्यूनल बेंच उन शहरों में है, जहां हाईकोर्ट व खंडपीठ है। ट्रिब्यूनल में आयकर और करदाता प्रत्यक्ष कर से जुड़े आदेशों पर अपील करते हैं।
देश में 44 ट्रिब्यूनल बेंच में 90 सदस्य हैं, जबकि 123 होना चाहिए। इस कारण बेंच में सुनवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में ई-कोर्ट के जरिए सभी बेंच की सुनवाई संभव हो सकेगी। सर्किट बेंच ऐसे शहरों में स्थापित की जा रही है, जहां से प्रकरण ज्यादा आ रहे हैं। जस्टिस भट्ट ने टैक्स प्रैक्टिसनर्स, वकीलों व सीए विद्यार्थियों से भी चर्चा की। स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर पौधरोपण और रक्तदान भी किया। इस मौके पर अहमदाबाद जोन के वाइस प्रेसीडेंट प्रमोद कुमार, मुंबई जोन के वाइस प्रेसीडेंट जीएस पन्नू, इंदौर बेंच के न्यायिक सदस्य कुलभारत और लेखा सदस्य मनीष बोराड़ भी मौजूद रहे।

Home / Indore / ई कोर्ट शुरू, अब इस तरह घर बैठे मिलेगी इनकम टैक्स अपील में राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो