scriptचुनाव आयोग की लापरवाही, वृद्धाश्रम के बुजुर्ग नहीं दे सके वोट | Election Commission's negligence, elderly people of old age can not vo | Patrika News
इंदौर

चुनाव आयोग की लापरवाही, वृद्धाश्रम के बुजुर्ग नहीं दे सके वोट

– एमओजी लाइन स्थित जनगन्ना नारायण ट्रस्ट के नाम नहीं किए शामिल

इंदौरMay 19, 2019 / 10:00 pm

विकास मिश्रा

loksabha election news

चुनाव आयोग की लापरवाही, वृद्धाश्रम के बुजुर्ग नहीं दे सके वोट


इंदौर.
एक तरफ चुनाव आयोग सफाई की तरह वोटिंग के मामले में भी इंदौर को भी देश में नंबर वन बनाने के लिए पिछले दो महीने से जी तोड़ मेहनत करने का दावा कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ उनकी कई चूक सामने आई है जिसकी वजह से शहर के दर्जनों मतदाता वोट डालने से चूक गए हैं। आयोग को कई बार आवेदन के बावजूद के बावजूद एमओजी लाइन स्थित श्री जगन्नाथ नारायण वृद्धाश्रम के १९ बुजुुर्ग वोट नहीं डाल सके। इन सभी के नाम जोडऩे के लिए विधानसभा चुनाव के लिए भी आवेदन किए गए थे, बीएलओ ने आश्रम का सर्वे भी किया था, लेकिन लिस्ट में नाम नहीं जोड़े गए। आश्रम की व्यवस्थाएं देख रही सरजू बाई का कहना है जिस स्कूल में हमारे क्षेत्र की वोटिंग होती है वहां कई बार शिकायक की पर नाम नहीं जुड़ा है। उन्होंने बताया यहां पर रहने वाले अधिकांश वृद्ध ८-१० साल से यहीं रह रहे हैं, लेकिन इनके नाम शामिल नहीं किए जा रहे हैं। अधिकांश की उम्र ७० से अधिक है। उन्होंने बताया यह आश्रम रमाकांत अग्रवाल ट्रस्ट की ओर सेसंचालित किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो