script‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन | electricity company give incentive of 2.25 crore to consumer | Patrika News
इंदौर

‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन

तीन लाख उपभोक्ता प्रतिमाह कर रहे कैशलेस पेमेंट
अगला बिल कम कर देती है कैशलेस भुगतान से मिली राशि

इंदौरNov 07, 2019 / 10:46 am

हुसैन अली

‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन

‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन

इंदौर. शहर के करीब 50 फीसदी उपभोक्ता कैशलेस तरीके से बिजली बिलों का भुगतान कर रहे हैं। इससे इन्हें फायदा हो रहा है। हर माह औसतन 18 से 20 लाख व प्रतिवर्ष करीब सवा दो करोड़ रुपए कैशलेस प्रोत्साहन भुगतान प्रदान किया जा रहा है।
पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के शहर में तकरीबन साढ़े छह लाख उपभोक्ता हैं। कैशलेस बिल भुगतान सुविधा लागू होने पर शुरुआती दौर में उपभोक्ताओं की संख्या करीब 1 लाख 50 हजार के आसपास थी। अब यह बढक़र तकरीबन 3 लाख हो गई है। इंदौर में उपभोक्ताओं की संख्या में से 50 फीसदी कैशलेस तरीके से बिल जमा करके फायदा उठा रहे हैं। उपभोक्ताओं द्वारा बिल कैशलेस तरीके यानी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, एयरटेल मनी व अन्य वॉलेट से भुगतान पर मप्र बिजली नियामक आयोग के मापदंड अनुसार छूट दी जाती है। कैशलेस करने पर प्रोत्साहन राशि सीधे बिलिंग सॉफ्टवेयर में मायनस रूप में चढ़ जाती है। यह राशि अगले बिल से स्वत: घट जाती है। कैशलेस भुगतान से मिली राशि अगला बिल कम कर देती है।
‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन
न्यूनतम 5 रुपए व अधिकतम 20 रुपए प्रति बिल

बिजली कंपनी न्यूनतम 5 रुपए व अधिकतम 20 रुपए प्रति बिल प्रति माह रकम अदा करती हैं। कैशलेस तरीके से होने वाला भुगतान बिजली कंपनी को एक दिन बाद मिलता है, लेकिन इससे हिसाब ठीक रहता है। कैश हैंडलिंग की जोखिम कम हो जाती हैं। कंपनी से ज्यादा फायदा उपभोक्ता को मिलता हैं। उसे न तो लाइन में लगना पड़ता और न ही छुट्टी की माथापच्ची। न दिन-रात या सुबह-शाम का कोई संकट निर्मित होता है। यही नहीं, खुल्ले पैसे की समस्या भी नहीं आती।
50 फीसदी उपभोक्ता कर रहे भुगतान

बिजली कंपनी अफसरों की मानें तो शहर के करीब 50 फीसदी उपभोक्ता कैशलेस तरीके से बिलों का भुगतान कर रहे हैं। इन्हें हर माह औसतन 18 से 20 लाख व सालाना करीब सवा दो करोड़ रुपए कैशलेस प्रोत्साहन भुगतान किया जा रहा है। कंपनी क्षेत्र यानी इंदौर-उज्जैन संभाग में लगभग 10 लाख उपभोक्ता इस तरीके से भुगतान कर रहे हैं।
‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन
बिल न जमा करने पर काटेंगे कनेक्शन

इधर, शहर वृत्त अधीक्षण यंत्री अशोक शर्मा ने शहर के बिजली उपभोक्ताओं से बकाया बिलों का जल्द भुगतान करने की अपील की है, वरना मजबूरी में कनेक्शन काटना होंगे। शहर के करीब एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है।

Home / Indore / ‘कैशलेस’ बिजली बिल भरने वालों की बल्ले-बल्ले, कंपनी सालाना दे रही सवा दो करोड़ का प्रोत्साहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो