
नाश्ता करने आई फैशन डिजाइनर से अश्लील हरकत, हंगामे के बाद आर्मी तक पहुंची बात
इंदौर. पब से निकलकर नाश्ता करने सरवटे बस स्टैंड ( sarwate bus stand ) पहुंची फैशन डिजाइनर ( fashion designer ) से दुकानदार ने छेड़छाड़ ( eve teasing ) की। साथी ने बीच बचाव किया तो उसके साथ मारपीट की गई। उनके साथ मौजूद युवक ने खुद को आर्मी मेजर ( Army major india ) बताया तो पुलिस अफसर भी थाने पहुंचे। दो घंटे तक पुलिस अलर्ट पर भी रही।
छोटी ग्वालटोली पुलिस ने 20 वर्षीय फैशन डिजाइनर की रिपोर्ट पर विक्की वर्मा निवासी छोटी ग्वालटोली व शैलेंद्र कुमार निवासी नगीन नगर के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का केस दर्ज किया है। विक्की की बस स्टैंड इलाके में पराठे व चाय की दुकान है। गुरुवार तडक़े करीब 4 बजे फरियादी, उसकी दोस्त व तीन युवक कार से यहां पराठे खाने आए।
दुकान के बाहर गाड़ी लगाने को लेकर विक्की ने कमेंट्स किए व युवती को देखकर अश्लील हरकत कर उसका हाथ पकड़ लिया। दोस्त ने समझाया तो विक्की व शैलेंद्र ने मारपीट शुरू कर दी। हंगामे के चलते छोटी ग्वालटोली पुलिस मौके पर आई। फरियादी से साथ मौजूद एक युवक ने खुद को आर्मी में मेजर बताया।
नजर रखें आर्मी वाले तो नहीं आ रहे
एएसपी अनिल पाटीदार ने बताया कि आर्मी अफसर से बात की गई है। उन्हें थाने ले जाकर केस दर्ज कराया गया। छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले दोनों युवकों को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के चलते वे संतुष्ट हुए। फिर भी सुरक्षा बतौर महू एसडीओपी से बात कर घटना बताई गई। जरुरत पडऩे पर उन्हें महू के आर्मी अफसरों से बात करने को कहा। साथ ही बताया कि वह महू में नजर रखे कि वहां से आर्मी अफसर इंदौर के लिए तो नहीं आ रहे। करीब दो घंटे तक पुलिस अलर्ट पर रही।
Published on:
05 Jul 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
