scriptHAPPY NAVRATRI 2017- नवरात्रि में लगाएं ये व्हॉट्स एप-फेसबुक स्टेटस | Facebook WhatsApp Status for Happy Navratri 2017 | Patrika News
इंदौर

HAPPY NAVRATRI 2017- नवरात्रि में लगाएं ये व्हॉट्स एप-फेसबुक स्टेटस

आप सभी के व्हॉट्स एप और फेसबुक में के लिए यह स्टेटस मैसेज जिन्हें आप लगा सकते हैं।

इंदौरSep 05, 2017 / 01:43 pm

अर्जुन रिछारिया

navratri 2017

navratri 2017

इंदौर. इस साल नवरात्रि का शुभारंभ २१ सितंबर से हो रहा। इस नवरात्रि में चैत्र मास की नवरात्रि से अधिक धूम होती है। मां दुर्गा की अराधना में सभी इस व्रत करते हैं, गरबा करते हैं। देश के हर प्रांत में दुर्गा मां की अराधना सभी अपनी ही तरह से करते हैं। सितंबर या अक्टूबर माह में मौसम में हल्की गुलाबी सी ठंड होती है। सर्दी आने का स्वागत इसी त्योहार से शुरू हो जाता है। न जाने कैसी महिमा है इस त्योहार की सब तरफ खुशी की लहर दिखाई पड़ती है। हर कोई अपनी मौज में देवी अराधना में लीन रहता है। आजकल जहां मोबाइल सभी के हाथों में वहां एकदूसरे को विश करना सब आसान तरीका माना जाने लगा है वहीं सभी अपने व्हॉट्स एप और फेसबुक पर नए नए स्टेटस लगा देते हैं। यह स्टेटस मां दुर्गा की भक्ति से प्रेरित ही होते हैं। स्टेटस के साथ मां दुर्गा का पिक भी नजर आने लगता है। आप सभी के व्हॉट्स एप और फेसबुक में के लिए यह स्टेटस मैसेज जिन्हें आप लगा सकते हैं।
1) लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा का आशिर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
हैप्पी नवरात्रि

2) नव दीप जले,
नव फूल खिले,
नित नई बहार मिले,
नवरात्रि के इस साल पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशिर्वाद मिले।
हैप्पी नवरात्रि
3) प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियरें का नजराना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो।
हैप्पी नवरात्रि

4) हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई.. होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
5) मां दुर्गे, मां अंबे, मां जगदांबे, मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णाओ, मां चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी कर।
जय माता दी

6) सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम है उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। शुभ नवरात्रि।
7) सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में।

Home / Indore / HAPPY NAVRATRI 2017- नवरात्रि में लगाएं ये व्हॉट्स एप-फेसबुक स्टेटस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो