scriptकिसानों ने मांगा लोन माफी का प्रमाण पत्र | Farmers demand loan forgiveness certificate | Patrika News
इंदौर

किसानों ने मांगा लोन माफी का प्रमाण पत्र

– भारतीय किसान संघ ने दिया जिला प्रशासन को ज्ञापन

इंदौरFeb 19, 2019 / 11:04 am

Mohit Panchal

Farmers demand

किसानों ने मांगा लोन माफी का प्रमाण पत्र

इंदौर। सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सबसे पहले किसानों के कर्ज माफी के वादे को पूरा करने की घोषणा कर दी। पिछले दिनों उसको लेकर सरकारी महकमे ने फॉर्म भरवाए। अब कर्ज माफी की प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर कल किसान संघ की टीम जिला प्रशासन से मिली और कर्ज माफ करने का प्रमाण पत्र देने की मांग की।
संघ अब फिर धीरे-धीरे माहौल बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सरकार को घेरने की तैयारी है। शुरुआत में कल प्रशासन को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें आधा दर्जन मांग रखी गई। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर कर रहे थे। ज्ञापन में प्रमुख मांग कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिए जाने की थी।
कहना था कि वचन पत्र के अनुसार प्रदेश सरकार सभी किसानों के सभी बैंकों के २ लाख रुपए तक के लोन माफ करेंगी। लोन जमा कर किसानों को प्रमाण पत्र दिए जाएं। किसानों को विश्वास हो जाए कि उनके ऊपर जो लोन चढ़ा है, वह अब खत्म हो गया।
सरकार बनने के दस दिन में ये करने का वादा किया था, लेकिन दो माह से अधिक हो गए, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। साथ ही प्रतिकूल मौसम और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का बीमा व मुआवजा दिया जाए। मांगों को लेकर संघ ने कलेक्टोरेट में नारेबाजी कर एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
ये भी हैं मांगें
– सिंचाई व घरेलू बिजली बिलों को आधा करें।

– पिछले वर्ष की भावांतर व बोनस राशि जल्दी किसानों के खाते में डाली जाए।
– पिछली सरकार द्वारा घोषित सोयाबीन मक्का की बोनस राशि खाते में डाली जाए।
– गेहूं का समर्थन मूल्य २५००, मक्के का ६ हजार तय किया जाए।
– प्याज व लहसुन का पंजीयन कर खरीदी व्यवस्था की जाए।

– समर्थन मूल्य से नीचे फसल मंडियों में नहीं बिके, व्यवस्था की जाए।
– समर्थन मूल्य से नीचे फसलों की खरीदी करने को अपराध घोषित किया जाए।

Home / Indore / किसानों ने मांगा लोन माफी का प्रमाण पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो