scriptकलेक्टोरेट में लगी आग, पूरे परिसर में बत्ती गुल होने से कामकाज हुआ प्रभावित | fire in indore collectorate, all Work effected | Patrika News

कलेक्टोरेट में लगी आग, पूरे परिसर में बत्ती गुल होने से कामकाज हुआ प्रभावित

locationइंदौरPublished: Jul 19, 2019 05:44:33 pm

शॉर्ट सर्किट से लगी कलेक्टोरेट में आग
 

indore

कलेक्टोरेट में लगी आग, पूरे परिसर में बत्ती गुल होने से कामकाज हुआ प्रभावित

इंदौर. शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट होने से इंदौर के प्रशासनिक संकुल में आग लग गई। आग कलेक्टोरेट के लाइट सेक्शन में लगी। बताया जा रहा है मेन केबल जिससे पूरा कलेक्टोरेट रोशन रहता है वह जल गई। आग को बुझाने का लगातार प्रयास किया गया लेकिन काफी मशक्कत के बाद आग बुझी।
जानकारी के मुताबिक आग लगते ही कलेक्टोरेट स्टॉफ व अन्य कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक आग पर काबू नहीं हो सका जिसकी मुख्य वजह अग्निशमन यंत्रों का एक्सपायरी होना भी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कई अग्निशमन यंत्रों में सालों से सामग्री नहीं भरी गई है जिसके चलते वे खाली थे और आग पर काबू करना मुश्किल हुआ। इसके अलावा कई अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके थें जिनकी ओर कभी किसी ने झांककर भी नहीं देखा। इस दौरान ऑफिसों में लगे सिलेंडर भी लाए गए और उन्हें भी आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो