scriptअब बड़ी ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा, पहले इन 13 ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच, जानिए कब से किन ट्रेनों के मिलेंगे टिकट | First these 13 trains will have general coaches | Patrika News

अब बड़ी ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा, पहले इन 13 ट्रेनों में लगेंगे जनरल कोच, जानिए कब से किन ट्रेनों के मिलेंगे टिकट

locationइंदौरPublished: May 28, 2022 08:39:23 pm

Submitted by:

deepak deewan

धीरे—धीरे कोरोना काल के पहले की सुविधाएं बहाल

general_coaches.png

इंदौर। रेलवे धीरे—धीरे कोरोना काल के पहले की सुविधाएं बहाल करने में लग गई है. इसके अंतर्गत जनरल टिकट की सुविधा फिर से दी जा रही है. इसके लिए ट्रेनों जनरल कोच भी लगाए जाएंगे. पहले करीब एक दर्जन ट्रेनों में जनरल कोच लगेंगे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसके बाद धीरे—धीरे अन्य ट्रेनों में जनरल कोच लगाकर रेलवे जनरल टिकट की सुविधा देगा. अधिकारियों के अनुसार विभिन्न रेल यात्री संगठनों और रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों की मांग के बाद रेलवे ने ये सुविधाएं प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। जनरल कोच की सुविधा यहां अगले माह से मिलेगी।

रेलवे ने विभिन्न रेल यात्री संगठनों और रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों की मांग आखिरकार मान ही ली है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंदौर से चलने वाली 13 ट्रेनाें में अगले माह से जनरल टिकट मिलने लगेंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को सुविधा देने के लिए सामान्य श्रेणी कोच लगाए जाएंगे. इन कोचों को अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है।

कब से किन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा –
1. गाड़ी क्रमांक 12962 इंदौर मुंम्बई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, डी3 एवं डीएल1 कोच, 7 जून से टिकट मिलेंगे
2. गाड़ी क्रमांक 12961 मुंबई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, डी3 एवं डीएल 1 कोच, 6 जून से मिलेंगे टिकट
3. गाड़ी क्रमांक 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 व डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
4. गाड़ी क्रमांक 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
5. गाड़ी क्रमांक 19320 इंदौर वेरावल एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 व डीएल2 कोच, 7 जून से मिलेंगे टिकट
6. गाड़ी संख्या 19310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस, डी4, डीएल1 एवं डीएल2 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
7. गाड़ी क्रमांक 19329 इंदौर उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, डी3, डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच, 4 जून से मिलेंगे टिकट
8. गाड़ी क्रमांक 19323 आंबेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस, डी6 से डी10 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
9. गाड़ी क्रमांक 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस डी4, डीएल1 एवं डीएल 2 कोच, 11 जून से मिलेंगे टिकट
10. गाड़ी क्रमांक 12973 इंदौर जयपुर एक्सप्रेस डी3 कोच, 6 जून से मिलेंगे टिकट
11. गाड़ी क्रमांक 22191 इंदौर जबलपुर एक्सप्रेस डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट
12. गाड़ी क्रमांक 14802 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस डी3 एवं डी4 कोच, 4 जून से मिलेंगे टिकट
13. गाड़ी क्रमांक 22984 इंदौर कोटा एकसप्रेस डी2, डी3 एवं डी4 कोच, 1 जून से मिलेंगे टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो