scriptवन विभाग की कार्रवाई का विरोध शुरू, आदिवासियों के घर तोडऩे का आरोप | forest dept | Patrika News
इंदौर

वन विभाग की कार्रवाई का विरोध शुरू, आदिवासियों के घर तोडऩे का आरोप

मामला जोन-1 के लटूर बाग का : शिकायत सुन-सुन कर, पाइप साफ कर थक गए थे निगमकर्मी

इंदौरJul 02, 2022 / 11:23 am

Anil Phanse

02072022ntip-2_adivashi-2.jpg
इंदौर। नगर निगम के जोन-1 किला मैदान में आने वाले लटूर बाग में ड्रेनेज की मेन पाइप लाइन बार-बार चोक हो रही थी। इससे जहां रहवासी परेशान हो रहे थे, वहीं शिकायत सुन-सुन कर और पाइप लाइन साफ कर-कर निगमकर्मी थक गए थे। कई दिनों तक पचने के बाद निगमकर्मियों ने ड्रेनेज चेंबर पर छोटी डी-शील्ड मशीन लगाई, जो कचरे को पकडक़र बाहर करती है। मशीन लगते ही ड्रेनेज लाइन सफाई के दौरान केबल का जाल निकला, जिसे देखकर अफसर दंग रह गए।
लोगों की ड्रेनेज संबंधित शिकायत तत्काल हल करने के आदेश ड्रेनेज एवं जल यंत्रालय विभाग सहित जोन पर तैनात जोनल अफसरों को दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन और मोबाइल एप इंदौर-311 वन पर आने वाली शिकायतों का समय रहते निराकरण करने की हिदायत भी दी गई है। निगम के जोन-1 किला मैदान में वार्ड-9 के लटूर बाग में मेन लाइन बार-बार चोक हो रही थी। रहवासी लगातार शिकायतें कर रहे थे, जबकि निगमकर्मी कई बार सफाई कर चुके थे। प्रेशर मशीन से पानी छोडक़र लाइन को क्लीयर भी किया। इसके बावजूद ड्रेनेज लाइन चोक होने और लोगों की शिकायतें आने का सिलसिला जारी रहा।
इस पर जोनल अफसर अवधेश जैन ने जब चेंबर पर सफाई के लिए डी-शील्ड मशीन लगाई, तो उसमें कचरे के साथ केबल निकलकर आई, जो काफी लंबी होने के साथ जाल के समान उलझी हुई थी। निगमकर्मियों ने पूरी केबल बाहर निकाली। वह पूरी तरह से सड़ चुकी थी। ड्रेनेज लाइन से निकली केबल ने उन कंपनियों के काम करने की पोल खोलकर रख दी, जो निगम मुख्यालय से परमिशन लेकर इंटरनेट नेटवर्किंग और ब्रॉडगेज के लिए अंडरग्राउंड केबल डालती हैं। अलग से डक्ट बनाकर केबल डालने की बजाय ड्रेनेज लाइन में डाली जा रही है। ऐसा कर कंपनी अपना पैसा बचा लेती है, लेकिन मुसीबत जनता व निगमकर्मियों की हो जाती है।

Home / Indore / वन विभाग की कार्रवाई का विरोध शुरू, आदिवासियों के घर तोडऩे का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो