scriptटीआई की पत्नी के प्लाट पर कब्जा करने वालों पर केस दर्ज | fraud case in dwarkapuri area | Patrika News
इंदौर

टीआई की पत्नी के प्लाट पर कब्जा करने वालों पर केस दर्ज

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला, बेचने वालों के नाम पर आरोपियों ने बना लिए थे फर्जी दस्तावेज
 

इंदौरOct 10, 2019 / 09:21 pm

Krishnapal Chauhan

थाना क्षेत्र में टीआई की पत्नी के नाम के प्लाट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर लिया था। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
टीआई विजय सिसौदिया के मुताबिक फरियादी शांतिबाई पति छोटेलाल कटारे निवासी सिलिकॉन सिटी की शिकायत पर आरोपी अनिल पिता कमल वर्मा निवासी लोधा कॉलोनी, बबीता पति कमल निवासी लोधा कॉलोनी और मोतीबाई पति आेमप्रकाश निवासी विदूर नगर के खिलाफ बुधवार को धोखाधड़ी सहित कई धारा में केस दर्ज किया है। फरियादी ने मामले में अधिकारी के समक्ष शिकायत की थी। उनके पति शाजापुर में टीआई के पद पर है। कई वर्ष पूर्व उन्होंने छत्रपति शिवाजी नगर में एक हजार वर्ग फीट का प्लाट खरीदा था। प्लॉट पर फेंसिग और मालिक के नाम का बोर्ड लगाया। लेकिन इसके बावजूद उस पर आरोपियों ने अवैध कब्जा कर लिया। मामले की जांच में पता चला कि फरियादी ने जिनसे प्लाट खरीदा था उनके नाम के आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए। सभी ने षडयंत्रपूर्वक नगर पालिका निगम से अवैधानिक तरीके से वर्ष २०१६ में रुपए जमा कर रसीद कटवाई। फिर प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उनसे धोखाधड़ी कर दी। सभी आरोपियों की तलाश में टीम जुटी है।

Home / Indore / टीआई की पत्नी के प्लाट पर कब्जा करने वालों पर केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो