scriptगणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी | ganesh chaturthi: lord ganesh statue made by seed of tulsi in indore | Patrika News
इंदौर

गणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी

– तुलसी बीज मिली माटी से तैयार की गजानन की प्रतिमा- घर-घर तुलसी पहुंचाना है आयोजकों का उद्देश्य

इंदौरSep 04, 2019 / 07:20 pm

हुसैन अली

गणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी

गणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी

इंदौर. इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की कड़ी में कबीटखेड़ी इलाके में एक गणेश प्रतिमा तुलसी के बीजों की माटी से बनाई गई है। इस प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद इसकी मिट्टी बांटी जाएगी। जहां-जहां यह मिट्टी जाएगी, वहां-वहां तुलसी का पौधा उगेगा। आयोजकों का उद्देश्य है कि इस प्रतिमा के जरिए घर-घर तुलसी पहुंचे।
गणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और रिद्धि-सिद्धि गणेश मंडल ने इस प्रतिमा की स्थापना की है। इसे ‘कबीटखेड़ी के राजा’ का नाम दिया गया है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह गौतम और मंडल के हर्षवर्धनसिंह कुशवाह ने बताया कि कोलकाता के कलाकारों ने इस प्रतिमा को आकार दिया है और इसे महाराणा प्रताप का रूप दिया गया है। मूर्तिकार अतुल पाल के साथ बंगाल से आए 20 कलाकारों ने इसे 65 दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया। इनके कपड़े भी कोलकता से ही बुलवाए गए हैं।
must read : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी ने इंदौर बिजासन माता मंदिर के किए दर्शन

गणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी
प्रतिमा की खासियत यह है कि तुलसी के बीज मिली मिट्टी से इसे बनाया गया है। इसमें 1001 तुलसी बीज रोपित किए गए हैं। यह प्रतिमा 15 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी है और इसकी लागत 11 हजार रुपए आई है। विसर्जन वाले दिन इसे पंडाल में ही विसर्जित किया जाएगा और इसके बाद बची मिट्टी को क्षेत्रीय रहवासियों को दिया जाएगा, जो इसे गमलों में लगाएंगे। महासभा के शहर अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने बताया कि महल की प्रतिकृति में सुंदर पंडाल भी बनवाया हैै, जिस पर 45 हजार खर्च किए गए हैं।
must read : कहीं ऊंट गाड़ी तो कहीं बैलगाड़ी पर बैठकर पहुंचे गजानन

आखिरी दिन खीर और खिचड़ी का वितरण होगा

आयोजन स्थल पर हर रोज संगीतम महाआरती हो रही है, जिसमें सैकडों लोग आ रहे हैं। इसके बाद महाप्रसादी वितरण किया जाता है। 10वें दिन 101 लीटर दूध की खीर और 101 किलो साबूदाने की खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान करीब 15 हजार लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Home / Indore / गणेशोत्सव : विसर्जन के बाद जहां-जहां जाएगी इस मूर्ति की मिट्टी वहां उग जाएगी तुलसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो