scriptपुलिसकर्मियों से रुपए वापस दिलाओ, आईजी से गुहार | Get money back from policemen, plead with IGP | Patrika News
इंदौर

पुलिसकर्मियों से रुपए वापस दिलाओ, आईजी से गुहार

पुलिसकर्मियों से रुपए वापस दिलाओ, आईजी से गुहार
– तेजाजी नगर थाने का मामला, एटीएम जाकर निकाल लिए थे पैसे

इंदौरAug 12, 2020 / 11:24 am

Manish Yadav

इंदौर. तेजाजी नगर में सट्टे के आरोपी से अड़ीबाजी कर रुपए वसूलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पीडि़त ने आईजी को आवेदन देकर पुलिसकर्मियों द्वारा वसूले रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
कमल जैन निवासी दलिया पट्टी ने कल आईजी विवेक शर्मा को आवेदन दिया। उनका कहना है कि 4 जुलाई को वह साथी के साथ तेजाजी नगर स्थित फ्लैट पर गए थे। वहां पुलिस आई और उन्हें व साथी को थाने ले आई। यहां पर पुलिसकर्मियों ने उनसे रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी। उनके पास रुपए नहीं होने पर कार से राजबाड़ा स्थित एटीएम बूथ पर ले जाया गया और वहां से खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाले गए। यह रुपए थाने पर लाकर केस दर्ज बना दिया। इसकी शिकायत उन्होंने एसपी विजय खत्री को की थी। साथ ही में एटीएम की स्लिप भी दी गई थी। इस शिकायत के बाद एएसपी शशिकांत कनकने ने जांच की थी। तब तत्कालीन तेजाजी नगर टीआई प्रीतमसिंह ठाकुर को लाइन भेज दिया गया था। वहीं दो पुलिसकर्मियों को निलबिंत कर दिया गया था। कल कमल जैन ने आईजी को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आरोपी उनकी झूठी शिकायतें कर अब उन्हें परेशान कर रहे हैं। आरोपियों पर कार्रवाई के साथ ही वसूले गए डेढ़ लाख रुपए भी वापस दिलाने के लिए गुहार लगाई है।

Home / Indore / पुलिसकर्मियों से रुपए वापस दिलाओ, आईजी से गुहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो