scriptसोना चांदी में गिरावट का दौर, इंदौर में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट | Gold and silver fall, here is the rate of 24 carat gold in Indore | Patrika News
इंदौर

सोना चांदी में गिरावट का दौर, इंदौर में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट

61 हजार से नीचे आई चांदी, सोना कैडबरी 52000 रुपए प्रति दस ग्राम

इंदौरJun 25, 2022 / 08:17 pm

Hitendra Sharma

patrika_mp_gold_silver_rate_today.png
इंदौर. विदेशी बाजारों में आई गिरावट से चांदी के दाम लुढ़क गए। सोने में नरमी रही। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1833.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1823.60 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 21.23 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 20.88 डॉलर प्रति औंस पर रही।
इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में
सोना कैडबरी (99.50) 52000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 60700 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 60700 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
यह भी पढ़ें

mp panchayat chunav 2022 प्रदेश में 377 पंचायतों पर महिलाओं का वर्चस्व, निर्विरोध नामांकन हुए दाखिल

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी
यह भी पढ़ें

रेलवे यात्री ध्यान देंः 29 व 30 जून तक सभी ट्रेन में होने जा रहा है बदलाव


ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bzkw0

Home / Indore / सोना चांदी में गिरावट का दौर, इंदौर में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो