इंदौर

दिवाली से पहले फिर महंगा हुआ सोना और चांदी, जानिए क्या है आज का रेट

सराफा बाजार में बढ़ा सोने का रेट….

इंदौरNov 03, 2020 / 06:15 pm

Ashtha Awasthi

Gold became expensive

इंदौर। सोने एंव चांदी के भाव (gold rate) में लगातार कमी और उछाल जारी है। जहां एक ओर सराफा बाजार (Bullion market) में त्यौहारों के चलते रौनक बढ़ी है वहीं दूसरी ओर सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोना की कीमत 70 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 725 रुपये प्रति किलो बढ़ गया। सोना ऊंचे में 52,500 और नीचे में 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम। चांदी ऊंचे में 62,300 और नीचे में 62,200 रुपये प्रति किलो बिकी। वहीं आज के रेट की बात करें तो सोना 51740 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66060 रुपये प्रति किलो बिकी।

वहीं बगैर जीएसटी की बात करें तो औसत भाव सोना 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 62,250 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग रहा। इसके पहले शनिवार को सोने की कीमत 80 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 325 रुपये प्रति किलो बढ़ गया।

चांदी भी रही महंगी

वहीं अगर चांदी की बात करें तो चांदी सिक्का भी 10 रुपये प्रति नग महंगा रहा। सोना ऊंचे में 52,450 रुपये और नीचे में 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 61,600 रुपये और नीचे में 61,500 रुपये प्रति किलो रहा। औसत भाव (बगैर जीएसटी)-सोना 52,380 रुपये, प्रति 10 ग्राम, चांदी 61,525 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग रहा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.