इंदौर

Gold Price Today: एक बार फिर सोना हुआ इतना महंगा, जानिए 10 ग्राम सोने का रेट

शनिवार को मध्य प्रदेश के शहरों ये रहे सोने चांदी के दाम

इंदौरMay 21, 2022 / 02:43 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. मध्य प्रदेश में शनिवार को भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम (Gold prices) प्रति 10 ग्राम 47,580 रुपए और 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 49,960 रुपये रहे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी (Gold and silver prices) के दाम में बढ़त रही है। चांदी 350 व सोना 100 रुपए महंगा हुआ। भोपाल में शुक्रवार को 65,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी. आज 65,900 रुपये प्रति किलोग्राम से बिकेगी।

कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1849.90 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1843.90 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.04 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52300 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 63100 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 63200 रुपए किलो रही।

यह भी पढ़ें

 ज्ञानवापी के बाद भोपाल की जामा मस्जिद में भी पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग 

 किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.