Indore News : गांधी का ऐसा हाल !
इंदौरPublished: Jun 03, 2023 11:08:54 am
टूटे दरवाजे-गायब हुए स्विच बोर्ड, जीर्णोद्धार के बाद रखरखाव मुश्किल, अब निगम ने तैनात किए 5 सुरक्षा गार्ड


Indore News : गांधी का ऐसा हाल !
उत्तम राठौर इंदौर. शहर की ऐतिहासिक धरोहर गांधी हॉल के जीर्णोद्धार को अभी सालभर नहीं हुआ कि सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। दो दिन पहले गांधी हॉल के दरवाजे तोडक़र कोई अंदर घुस गया। इसके साथ ही स्विच बोर्ड भी गायब कर दिए गए हैं। गांधी हॉल के दरवाजे टूटने की खबर लगते ही नगर निगम ने तत्काल 5 सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए हैं। दरअसल, जीर्णोद्धार के बाद से गांधी हॉल का रखरखाव करना मुश्किल हो रहा है।