scriptTriple Talaq: अभिनेत्री के पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक, कहा- मैं तंग आ चुका हूं; लव मैरिज के बाद छोड़ थी इंडस्ट्री | husband gives triple talaq to bhojpuri actors | Patrika News
इंदौर

Triple Talaq: अभिनेत्री के पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक, कहा- मैं तंग आ चुका हूं; लव मैरिज के बाद छोड़ थी इंडस्ट्री

Triple Talaq बिल लोकसभा में पास हो चुका है।
अभिनेत्री के पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पर तीन तलाक भेजा है।

इंदौरJul 30, 2019 / 01:05 pm

Pawan Tiwari

Triple Talaq

Triple Talaq: अभिनेत्री के पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक, कहा- मैं तंग आ चुका हूं; लव मैरिज के बाद छोड़ थी इंडस्ट्री

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में तीन तलाक ( triple talaq ) का मामला सामने आया है। यहां एक भोजपुरी अभिनेत्री के पति ने उसे 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखकर तलाक दे दिया है। भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री अलीना शेख ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर ‘तलाकनामा’ भेजा है। अभिनेत्री के पति का नाम मुदस्सिर बेग है।
पुलिस से नहीं मिला इंसाफ
पीड़िता ने बताया कि “मुदस्सिर से मेरा प्रेम विवाह 2016 में हुआ था। अपने वैवाहिक रिश्ते के खातिर मैं पेशेवर अभिनय करना भी छोड़ चुकी हूं। हमारा दो महीने का बच्चा है और मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं। अलीना ने बताया कि वह इंसाफ पाने के लिये चंदन नगर पुलिस थाने के में भी गुहार लगा चुकी हैं लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। मामले में चंदन नगर पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने इस मामले में कहा- यह पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला है।
https://twitter.com/hashtag/MadhyaPradesh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कहा-मैं तंग आ चुका हूं
अभिनेत्री ने बताया कि मेरे पति मुदस्सिर बेग (34) ने मुझे 17 जुलाई को 100 रुपये का स्टाम्प पेपर भेजवाया। जिसपर लिखा था कि मैं तंग आ चुका हूं। अपना रिश्ता यहीं खत्म करता हूं। तुम भी आगे की जिंदगी अपने तरीके से जी सकती हो। यह पहला तलाक है। दो और भेज दूंगा। अलीना का आरोप है कि उसके परिजन ने झांसे में लेकर उससे शादी की है। शादी के पहले लाखों रुपए भी ले लिए थे। साथ रखने का वादा कर इंदौर बुलाया और छोड़ दिया। अलीना के मुताबिक वह मुंबई में दस वर्षों तक फिल्म और धारावाहिकों में काम कर चुकी है।
लोकसभा में पास हो चुका है तीन तलाक बिल
लोकसभा में 25 जुलाई को तीन तलाक को अपराध बनाने वाला बिल चर्चा कर पास कर दिया गया था। इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है। तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पेश होगा। राज्यसभा में अगर तीन तलकार बिल पास होता है तो उसेक बाद कानून बन जाएगा।

Home / Indore / Triple Talaq: अभिनेत्री के पति ने 100 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक, कहा- मैं तंग आ चुका हूं; लव मैरिज के बाद छोड़ थी इंडस्ट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो