scriptअगर आप बाइक खरीद रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन… | If you are buying bike, then these are the best option | Patrika News
इंदौर

अगर आप बाइक खरीद रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन…

 हैवी इंजन के साथ ड्यूरेबल बॉडी देगी रफ्तार को रोमांच

इंदौरApr 04, 2016 / 09:07 pm

Kamal Singh

Mojo 300

Mojo 300


धीरज शर्मा @ इंदौर.
नए वित्तीय वर्ष के साथ ही अगर आप नया टू व्हीलर लेने या अपने पुराने टू व्हीलर को अपडेट करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी बाइक जो बन सकती है आपकी ड्रीम बाइक।

आपको रफ्तार का रोमांच पसंद है और बजट की परवाह नहीं है तो तकरीबन हर कंपनी के पास आपके लिए बेस्ट ऑप्शन मौजूद है।

मोजो 300
महिंद्रा मोस्ट अवेटेड बाइक मोजो को हाल में लॉन्च किया गया है। ये बाइक भी अब इंदौर से शोरूम में अवेलेबल है। बाइक के फीचर्स की बात करें तो 300 सीसी इंजन वाली इस बाइक में ट्विन ट्यूब एचटीआर फ्रेम चेसिस दिया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। इसी तरह 320 एमएम फ्रंट डिस्क विद् रेडियल और 240 एमएम रीयर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो स्पीड को कंट्रोल कर आरामदायक सफर का अनुभव कराते हैं। कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम प्राइज 1.70 लाख रुपए है।

केटीएम ड्यूक 390


स्पोट्र्स बाइक पसंद करने वालों के लिए केटीएम 390 ड्यूक बाइक परफेक्ट ऑप्शन है। केटीएम 390 को नेकेड बॉडी बाइक भी कहा जाता है। क्योंकि इसके लुक में कम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। ऑरेंज और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन में बनी इस बाइक में 390 सीसी इंजन लगाया गया है। वहीं इसकी कीमत 1.80 लाख रखी गई है। माइलेज की बात करें तो 22 से 25 किमी प्रति लीटर इसकी परफॉर्मेंस है।


यामाहा आर15 न्यू वर्जन


149.8 सीसी इंजन वाली यामाहा आर15 न्यू वर्जन पावर और स्पीड के लिहाज से बेहतरीन बाइक है। 6 गियर वाली इस बाइक का इंजन इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे रफ्तार के मामले में आपकी हर डिजायर को पूरा कर सकता है। 16.8 बीएचपी, 8500आरपीएम इसे और भी खास बनाता है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर में 42 किमी का परफॉर्मेंस देती है। इसकी कीमत 1.12 लाख रुपए तक है।

होंडा सीबीआर 250



ऑसम राइड क्वालिटी चाहिए तो होंडा की सीबीआर250 आपके लिए अच्छी पसंद साबित हो सकती है। 249 सीसी इंजन वाली इस बाइक में 6 मैन्यूअल गियर दिए गए हैं, वहीं इसकी कैपेबल प्रोड्यूस पावर 25 बीएचपी 8500 आरपीएम के साथ इसे और भी खास बनाती है। वहीं इस बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है जो आपको कम्फर्टेबल राइड देता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइज करीब 1.57 लाख है।

कावासाकी निंजा 300
KTM 390 Duke

कावासाकी निंजा उन ड्रीम बाइकों में से एक है जिसका सपना युवा अकसर देखते हैं। 296 सीसी इंजन वाली यह बाइक आपको सिटी में 22 किमी और हाइवे पर 28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। रफ्तार पसंद करने वाले बाइक लवर्स के लिए खास बात यह है कि यह बाइ एक मिनट में 160 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी मार्केट प्राइज करीब 3.70 लाख रुपए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो