scriptIndore News: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सुपर कॉरिडोर पर भूमिपूजन और बीसीसी में कार्यक्रम | Inaugration Of Metro Rail Project In Indore | Patrika News
इंदौर

Indore News: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सुपर कॉरिडोर पर भूमिपूजन और बीसीसी में कार्यक्रम

इंदौर में 14 सितंबर को होगा आयोजन और मुख्यमंत्री कमल नाथ के साथ कई मंत्री होंगे शामिल, इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रथम चरण वर्ष 2022 के अंत या फिर 2023 के प्रारंभ तक हो सकेगा पूरा

इंदौरSep 12, 2019 / 11:02 am

Uttam Rathore

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सुपर कॉरिडोर पर भूमिपूजन और बीसीसी में कार्यक्रम

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सुपर कॉरिडोर पर भूमिपूजन और बीसीसी में कार्यक्रम

इंदौर. मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन कार्यक्रम जहां सुपर कॉरिडोर पर रखा गया है वहीं कार्यक्रम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में होगा। प्रोजेक्ट का शिलान्यास 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कमल नाथ करेंगे। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे।
शहर में चलने वाली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर काम शुरू हो गया है। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रथम चरण वर्ष 2022 के अंत या फिर 2023 के प्रारंभ तक पूरा हो सकेगा। इसके हिसाब से शहर में काम चल रहा है। इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 31.55 किलोमीटर की रिंग लाइन बनेगी। यह बंगाली चौराहा से विजयनगर, भौंरासला, एयरपोर्ट होते हुए पलासिया तक जाएगी। इसकी कुल लागत 7500 करोड़ रुपए है। मेट्रो रेल का शिलान्यास 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कमल नाथ करेंगे। मेट्रो रेल का भूमिपूजन जहां सुपर कॉरिडोर पर सुबह 11 बजे होगा वहीं कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से बीसीसी में शुरू होगा। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, गृह मंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर मालिनी गौड़, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय और महेंद्र हार्डिया आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी में कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव और मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी आशीष सिंह लगे हैं ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न हो। मालूम हो कि मेट्रो रेल के लिए पिछले दिनों नई दिल्ली में भारत सरकार, मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के बीच एमओयू हो चुका है। मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है।
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सुपर कॉरिडोर पर भूमिपूजन और बीसीसी में कार्यक्रम
कांग्रेस नेता करेंगे शक्ति प्रदर्शन
मुख्यमंत्री कमल नाथ के इंदौर आने पर कांग्रेस नेताओं ने भी शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर रखी है ताकि सत्ता में किसी न किसी पद पर काबिज हो जाए। निगम मंडल, आयोग और विकास प्राधिकरण सहित अन्य कई विभागों में नियुक्ति पाने की जुगाड़ में लगे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री नाथ के इंदौर आने पर एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। मुख्यमंत्री नाथ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्यक्रम के साथ शहर के अन्य कई आयोजनों में शिरकत करेंगे।

Home / Indore / Indore News: मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का सुपर कॉरिडोर पर भूमिपूजन और बीसीसी में कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो