scriptVIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन | ind vs bangladesh test match indore fans reached 7 am | Patrika News
इंदौर

VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन

टी-शर्ट, भारतीय झंडा, तिरंगा टोपी बेचने वाले भी पहुंचे
बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले कर रहा बल्लेबाजी

इंदौरNov 14, 2019 / 12:24 pm

हुसैन अली

VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन

VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन

इंदौर. भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू हो चुका है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। 31 रन पर ही उनके तीन विकेट गिर गए। लंच ब्रेक तक २६ ओवर में बांग्लादेश ने 63 रन बना लिए थे। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 9 टेस्ट मैचों में से सात में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
मैच देखने के लिए दर्शकों में सुबह सात बजे से गजब का उत्साह देखने को मिला। अलसुबह से ही स्टेडियम के आसपास कतारें लगना शुरू हो गई थी। सुबह 8 बजे दोनों टीम स्टेडियम पहुंची। सुबह 10 बजे तक स्टेडियम के सभी प्रवेश द्वार पर दर्शकों की लाइन लगी रही। स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया की टी-शर्ट और भारतीय झंडा, तिरंगी टोपी आदि बेचने वाले भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन
स्वच्छता का संदेश भी दिया गया

इधर स्टेडियम में कई लोग स्वच्छता का संदेश देते हुए बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे। कई दर्शक अजिंक्ये रहाने उनकी पत्नी और बेटी का फोटो लगाकर पहुंचे और बेटी होने पर शुभकामनाएं दी। टेस्ट मैच के प्रति दर्शकों का उत्साह कम होने से एक साथ दर्शकों की भीड़ नही ंउमड़ी। जबकि वन डे और टी ट्वेंटी में एक दिन पहले व्यवस्था करना पड़ती है।
VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

दर्शकों को स्टेडियम में हेलमेट, कैमरा, रेडियो, ट्रांजिस्टर, रेनकोट, इंजेक्शन, पटाखे, कांच की बोतल, टिफिन, लेडीज बैग, हैंड बैग, चाकू, सिगरेट, माचिस, पॉवर बैंक, सेल्फी स्टिक, शराब, नशीले व ज्वलनशील पदार्थ, पानी की बोतल, सिगरेट, गुटखा पाउच, नहीं ले जाने दिया गया। केवल मोबाइल और पर्स ले जाने की अनुमति है। मैच, खिलाडिय़ों और दर्शकों की सुरक्षा व सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन
एक सडक़ पर चलता रहा ट्रैफिक

उधर लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहा तक रेसकोर्स रोड की एक साइड पूरी तरह बंद कर दी। वहीं दूसरी तरफ की सडक़ चालू रही। एमपीसीए ने अपने निजी सुरक्षाकर्मियों को यहां बैरिकेड्स की तरह खड़ा कर दिया, जिससे रोड के दोनों तरफ से गाडिय़ां निकल सके। इस दौरान यातायात पुलिस ने भी सामने मल्टियों में बने दफ्तरों में आने जाने वालों को सडक़ व फुटपाथ पर वाहन पार्क करने नहीं दिए। अलग अलग स्थानों पर आयोजकों ने दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की थी।
मुंबई की लाल मिट्ी के पिच पर पहला इंटरनेशनल मैच

18 नवंबर तक चलने वाला मुकाबला होलकर स्टेडियम में 2016 में तैयार हुई मुंबई से लाई गई लाल मिट्टी की पिच पर हो रहा है। तीन साल पुराने पिच पर पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि रणजी ट्रॉफी के दो फाइनल सहित आइपीएल और अन्य घरेलू मैच खेले जा चुके हैं।
सपना हुआ पूरा: भूपेंद्रसिंह राठौर

बुधवार को अभ्यास सत्र में स्थानीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अभ्यास सत्र में मदद की। मप्र की जूनियर टीम के १५ तेज गेंदबाज व स्पिनर मैदान पर मौजूद रहे। अंडर-१९ टीम के तेज गेंदबाज भूपेंद्रसिंह राठौर ने टीम इंडिया के अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा व मयंक अग्रवाल को गेंदबाजी की। भूपेंद्र ने कहा कि हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह स्टार खिलाडिय़ों के साथ नेट्स साझा करे, जो आज पूरा हो गया। दिग्गज बल्लेबाजों के विरुद्ध गेंदबाजी करने के बादबहुत कुछ सीखने का मौका मिला। सभी बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए, जो आगे काम आएंगे।

Home / Indore / VIDEO : फैंस में गजब का उत्साह, तिरंगा लेकर सुबह 7 बजे से स्टेडियम के बाहर लगा ली लाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो