scriptथाने को खबर नहीं, सटोरिया घर बैठे चला रहा था सट्टा | indore crime news | Patrika News
इंदौर

थाने को खबर नहीं, सटोरिया घर बैठे चला रहा था सट्टा

क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई, 14 लोगो को किया गिरफ्तार, जेल से छूटकर फिर शुरू कर दिया सट्टा

इंदौरMay 15, 2019 / 09:30 pm

Chintan

crime

थाने को खबर नहीं, सटोरिया घर बैठे चला रहा था सट्टा

इंदौर. मल्हारगंज इलाके में सट्टा पर्ची व ऑनलाइन माध्यम से सट्टे का संचालन करने वाले के घर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। सट्टा लेने वाले के साथ सट्टा पर्ची देने आए लोगो को भी मौके पर पकड़ा गया। पुलिस को देखकर वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई।
एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया, मल्हारगंज गली नंबर 3 में बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। यहां पर संतोष मेहरा (42) का मकान है। उस पर सट्टे के आठ केस दर्ज है। वह हर बार पकड़ाने के बाद जेल से छूटकर सट्टे का काम शुरू कर देता है। वह मुंबई के कल्याण सट्टे का संचालन करता है। सट्टा पर्ची लेने के साथ ऑनलाइन भी सट्टा वह संचालित करता है। उसके घर पर दिनभर सटोरियों का जमावड़ा लगा रहता। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने रैकी की तो शिकायत सही मिली। मौके से संतोष के अलावा सुरेश लोहरी (50) निवासी बड़ा गणपति, लक्ष्मीशंकर पिता राजाराम (35) निवासी भिस्ती मोहल्ला, मांगीलाल पिता गुलाबचन्द्र (55) निवासी गणेशगंज, भगवान चंदेल (49), कालू पांचाल (30) निवासी सीताराम बाग, सोनू उर्फ हेमंत कौशल (24) निवासी राजमोहल्ला, लाली गनी (35) निवासी राजकुमार नगर, राजेश राठौर (47) निवासी राजनगर, घोड़ा भुरू राठौर (65) निवासी रामनगर, प्रदीप जैन (59) निवासी गांधीनगर, अशोक चौहान (45) निवासी ऋषि पैलेस, संतोष प्रजापति (40) निवासी सुविधि नगर, रमेश वर्मा निवासी रामनगर को पकड़ा गया। इनसे 9 हजार रूपए, सट्टा पर्चिंयां व तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुये।
दस्तावेजो में सट्टे के लेन देन का काफी हिसाब मिला। संतोष सट्टे का संचालन करता है। उस पर आठ केस दर्ज है। छह महीने पहले जेल से छूटने के बाद फिर से वह सट्टा चलाने लगा। इस बड़े पैमाने पर सट्टा संचालित होने पर स्थानीय पुलिस को भनक नहीं लगना सवालो के घेरे में है। अफसर पूछताछ कर मल्हारगंज पुलिस की साठगाठ की जांच करवा रहे है। गड़बड़ी सामने आने पर कार्रवाई की बात अफसर कह रहे है।

Home / Indore / थाने को खबर नहीं, सटोरिया घर बैठे चला रहा था सट्टा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो